PM Modi On Krishna Janmashtami: सीएम धामी और पीएम मोदी ने जन्माष्टमी की दी बधाई, देश आज हर्षोल्लास के साथ मना रहा कृष्ण जन्माष्टमी 2024

PM Modi On Krishna Janmashtami: पूरे देश भर में आज जन्माष्टमी का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। सभी मंदिर सजे हुए हैं। सभी श्रद्धालु मंदिर में श्री कृष्ण के दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं। रात्रि 12:00 बजे का इंतजार कर रहे हैं। इस अवसर पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी प्रदेशवासियों को जन्माष्टमी की बधाई दी है। साथ ही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सभी देशवासियों को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं करते हुए एक्स हैंडल पर पोस्ट किया है।

सीएम धामी और पीएम मोदी ने जन्माष्टमी की दी बधाई | PM Modi On Krishna Janmashtami

एक्स पर पोस्ट करते हुए सीएम धामी ने लिखा “नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की संपूर्ण विश्व को गीता के माध्यम से ज्ञान, कर्म और भक्ति का अनमोल संदेश देने वाले भगवान श्री कृष्ण के प्राकट्य दिवस श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व की आप सभी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। भगवान श्री कृष्ण से आप सभी के आरोग्य पूर्ण सुखद एवं मंगलमय जीवन की कामना करता हूं।”

साथ ही उन्होंने लिखा “आप सभी प्रदेशवासियों को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं संपूर्ण जगत के पालनहार भगवान श्री कृष्ण की कृपा आप सभी पर सदैव बनी रहे ऐसी कामना करता हूं।” पीएम मोदी ने भी सभी देशवासियों को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई देते हुए लिखा “आप सभी को जन्माष्टमी की अनंत शुभकामनाएं जय श्री कृष्णा।”

सीएम धामी श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के समापन समारोह में प्रतिभा करने गंगोलीहाट, पिथौरागढ़ पहुंचे। श्री कृष्ण जन्माष्टमी समापन समारोह में प्रतिभा करने से पहले सीएम धामी पिथौरागढ़ की गंगोलीहाट स्थित मां हाट कालिका मंदिर में देवी काली का आशीर्वाद लेने पहुंचे। PM Modi On Krishna Janmashtami

यह भी पढ़े |

CM Dhami Plantation Drive: मुख्यमंत्री धामी ने गैरसैंण में अपनी माता के नाम से लगाया देवदार का पौधा, करीब 4,000 फलदार पौधे भी लगाए गए

खटीमा आवास में सीएम धामी ने मनाया रक्षा बंधन, पीएम मोदी ने देशवासियों को दी बधाई