Pollution Rate Record Break In Dehradun : उत्तराखंड में गर्मियों की छुट्टी शुरू होते ही पर्यटकों की जैसे बाढ़ सी आ गई है। वीकेंड के दिनों में देहरादून पहुंच रहे हजारों पर्यटकों के गाड़ियों से निकल रहे धुएं में शामिल कार्बन मोनोऑक्साइड और PM–10 दूनी वीडियो के लिए चुनौती बन रही है।
देहरादून में बढ़ती वाहनों की संख्या से वायुमंडल में तैरते कार्बन की परत अधिक बढ़ गई है जो की देहरादून वासियों की सेहत के लिए खतरा बन रही है। आपको बतादें, हाल ही में परिवहन विभाग ने वायु प्रदूषण फैलाने वाले करीब 676 गाड़ियों से करीब 2 करोड रुपए का जुर्माना वसूला था।
बीते कुछ महीनो से की गई जांच पड़ताल से पता चला है कि देहरादून में छुट्टियों के दौरान वाहनों की संख्या बढ़ने से वायु प्रदूषण ज्यादा हो रहा है। वीकेंड में शनिवार और रविवार को तो प्रदूषण का स्टार हफ्ते के बाकी दिनों से अधिक होता है। आपको बता दें कि अधिकतर गाड़ियों के धुएं से कार्बन मोनोऑक्साइड, PM–10, कार्बन डाइऑक्साइड, बिना जले हाइड्रोकार्बन, नाइट्रोजन ऑक्साइड, सीसा जैसे जहरीले पदार्थ का स्तर वायुमंडल में बढ़ रहा है।

