Power Blackout In Dehradun for 6 Days: गर्मी बढ़ने के साथ यूपीसीएल के द्वारा उत्तराखंड में बिजली कटौती भी शुरू कर दी गई है। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में आगामी 6 दिनों के लिए बिजली कटौती की जाएगी। देहरादून में स्थित पथरीबाग, देहराखास और नारायण विहार क्षेत्र में 21 कॉलोनीयों में ब्लैक आउट रहेगा।
आपको बता दें कि यूपीसीएल के द्वारा नई लाइन का काम किया जा रहा है जिसके चलते इन इलाकों के लिए लगातार 6 दिनों के लिए शटडाउन करने का निर्णय लिया गया है। यूपीसीएल के शेड्यूल के अनुसार 26 अप्रैल तक रोजाना सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक 33/11 केवी पथरीबाग बिजली घर के 11 केवी देहराखास और 11 केवी नारायण विहार फीडर पर शटडाउन रहेगा।
आगामी 6 दिन देहरादून के 21 कॉलोनी में ब्लैक आउट होने की सूचना जारी करते हुए यूपीसीएल ने कहा कि टर्नर रोड बिजली घर के अंतर्गत पथरीबाग बिजली घर के क्षेत्र दिन 23 केवी लाइन के निर्माण के चलते यह शटडाउन किया जा रहा है। आपको बता दें कि शटडाउन के अंतर्गत देवऋषि एनक्लेव, आशीर्वाद एंक्लेव, वसुंधरा एंक्लेव, त्रिमूर्ति विहार, देहराखास, पटेल नगर थाना, साईं बाबा एनक्लेव, नारायण विहार, ओम सिटी, पाम सिटी, अवंतिका विहार, कारगी रोड, कारगी चौक, आदर्श विहार, बहुगुणा कॉलोनी, टीएचडीसी कॉलोनी, विद्या विहार आदि क्षेत्र शामिल है।

