राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह थीम पर बनी मोबाइल एप , युवाओं में दिख रहा एप्लिकेशंस का का क्रेज | Pran Prathistha Samaroh Mobile App

22 जनवरी (Pran Prathistha Samaroh Mobile App) को अयोध्या में होने वाले श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह से प्रेरित एंड्रॉयड मोबाइल पर कई तरह की एप्लीकेशन युवाओं को आकर्षित कर रही है। इन एप्लिकेशंस को लोग काफी पसंद कर रहे है और लाखों की संख्या में डाउनलोड भी कर रहे है। श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर न केवल उत्तर प्रदेश बल्कि पूरे देश में उत्साह का माहौल है। आपको बता दें की श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण न्यू यॉर्क के टाइम स्क्वायर बोर्ड पर किया जाएगा।

पीएम मोदी ने शुरू किया 11 दिन का विशेष अनुष्ठान | Pran Prathistha Samaroh Mobile App

श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 जनवरी को 11 दिन का विशेष अनुष्ठान शुरू किया है। साथ ही इस अवसर पर पीएम मोदी का कहना है की यह उनका सौभाग्य है कि वह इस अवसर के साक्षी बन रहे है। आपको बता दे की समारोह वाले दिन देशभर के हर मंदिर को सजाने की तैयारियां की जा रही है।बाजारों में भी समारोह को लेकर रौनक देखने को मिल रही है। तो वही वर्चुअल दुनिया भी इस मौके का जमकर फायदा उठा रही है।

युवाओं में एंड्रॉयड मोबाइल पर भगवान श्री राम पर बनी गेम्स, वॉलपेपर, स्टेटस, भजन, आरती और स्टेटस की एप्लीकेशन का क्रेज देखा जा रहा है। लाखों लोग इन्हें डाउनलोड कर रहे हैं, जिसकी वजह से उनकी रेटिंग काफी ऊपर भी जा रही है। मोबाइल एप इंस्टॉल करते और इन्हें इस्तेमाल करते समय सावधानी बरतनी जरूरी है।

भगवान श्री राम पर बने कुछ मोबाइल एप एंड्राइड मोबाइल पर डाउनलोड करते समय परमिशन मांगते हैं। इन परमिशन में मैसेज, फोन कॉल्स डिटेल्स, मीडिया फाइल्स आदि कनेक्ट होते हैं। इसका एक्सेस सोच समझकर देना चाहिए। ऐप इंस्टॉल करने से पहले टर्म एंड कंडीशन ध्यान से पढ़ कर और सोच समझकर एक्सेस देना चाहिए।।

भगवान श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के थीम पर बनी यह एप | Pran Prathistha Samaroh Mobile App

श्री राम दरबार–यह भगवान राम की लाइव वॉलपेपर ऐप है। इसे एक लाख से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है। इस ऐप की राइटिंग 5 है।

  1. राम प्रतिष्ठा–इस ऐप में भगवान राम से संबंधित सभी वीडियो क्लिप हैं, इन्हें देखने के अलावा गैलरी में से किया जा सकता है। जिसकी वजह से अभी तक 1 लाख लोगों ने इस ऐप को डाउनलोड किया है, जिसकी वजह से इसकी रेटिंग 5 है ।
  2. श्री राम लॉन्चर थीम–इस ऐप में भगवान राम के वॉलपेपर और आइकॉन को स्मार्टफोन की डिस्प्ले पर लगाया जा सकता है। 10 हजार से ज्यादा डाउनलोड के साथ इस ऐप की रेटिंग 5 है।
  3. भगवत गीता–इस ऐप में भागवत गीता का विवरण दिया गया है। इसे भी 1 लाख से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है, जिसके साथ ही इसकी रेटिंग 4.7 है।
  4. ड्राइंग लॉर्ड राम–इस ऐप में उपयोगकर्ता को अपनी पसंद से भगवान राम की ड्राइंग बनाने का मौका मिलता है। अभी तक इस ऐप को 50 हजार लोगों ने डाउनलोड किया है, जिसकी रेटिंग 4.3 है।

यह भी पढ़े |

ये भी पढ़े:  Aastha Special Train : आस्था स्पेशल ट्रेन को पूर्व सीएम ने दिखाई हरी झंडी, देहरादून से अयोध्या के लिए 1074 लोग |

22 जनवरी को होगा Dry Day, पूरे राज्य में बंद रहेंगी शराब की दुकानें, सीएम धामी ने जारी किए निर्देश |

Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.