चचेरे भाई ने की भाई की हत्या, पुलिस जांच में जुटी, संपत्ति विवाद के चलते खूनी रामलीला

Property Disputes Leads To Murder: उत्तराखंड के हल्द्वानी से एक हैरान करने वाली घटना सामने आ रही है, जहां नवरात्रि के मौके पर रामलीला के दौरान एक भाई के द्वारा दूसरे भाई की हत्या करने से सनसनी फैल गई है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस जांच में जुट गई है। पुलिस के द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आपको बता दें कि आरोपी मौके से फरार है जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।

चचेरे भाई ने की भाई की हत्या

पुलिस के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कमलवागांजा में रामलीला देखते समय चचेरे भाई ने युवक को गोली मार कर उसकी हत्या कर दी। जिसकी मौके पर ही मौत हो गई, लेकिन स्थानीय लोग और परिजन युवक को अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया। मृतक की पहचान उमेश नैनवाल के रूप में हुई है जिसकी हत्या उसके रिश्तेदार यानी चचेरे भाई दिनेश नैनवाल ने गोली मारकर की है।

संपत्ति विवाद के चलते खूनी रामलीला

पुलिस के द्वारा अनुमान लगाया जा रहा है की संपत्ति विवाद को लेकर दोनों भाइयों में रंजिश थी जिसके चलते दिनेश नैनवाल ने अपने चचेरे भाई को गोली मार कर हत्या कर दी। पूरे मामले की जानकारी देते हुए एसपी सिटी प्रकाश आर्य ने बताया कि घटना की बारीकी से छानबीन की जा रही है और आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी है आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें |

Brutal Murder in Bangaluru City Enrage Fury Among People, More than 30 Body Parts Found in Fridge……

ये भी पढ़े:  त्रिवेंद्र सिंह रावत ने की यूपी के सीएम और संत समाज से मुलाकात, राम प्रतिष्ठा समारोह के लिए दी बधाई | Trivendra Singh Rawat With Up CM

Rudrapur Nurse Murder Case: Women Congress Protest Demanding Death Penalty for Accused

Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.