Protest By Muslim Community In Dehradun: अवैध मदरसों के खिलाफ कार्यवाही के क्रम में अब देहरादून के एमडीडीए के द्वारा भी कार्यवाही शुरू कर दी गई है। जिसके खिलाफ मंगलवार 4 मार्च को देहरादून स्थित डीएम कार्यालय के बाहर मुस्लिम समुदायों ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान हालत बिगड़ने के कारण पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया।
मुस्लिम समुदाय समुदायों के द्वारा किए गए प्रदर्शन पर एमडीडीए के अधिकारियों ने बताया है कि जिन मदरसों पर कार्यवाही की जा रही है उनके निर्माण के लिए नक्शा पास नहीं हुआ है, जिससे यह अवैध श्रेणी में आते हैं। आपको बता दें कि अवैध मदरसों पर कार्यवाही के विरोध में हजारों की संख्या में लोगों ने जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। साथ ही उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासन एक तरफा कार्यवाही कर रही है।
तो वहीं दूसरी तरफ मुस्लिम समुदाय का कहना है कि रमजान के पवित्र महीने में इस तरह की कार्यवाही प्रशासन के द्वारा जानबूझकर की जा रही है जिसे समुदाय के धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचे।