उत्तराखंड (Proud Moment For Uttarakhand) के उधम सिंह नगर के छोटे से शहर बाजपुर में रहने वाले ज्योति सिंह और गुंजन ने उत्तराखंड का नाम रोशन कर दिया है दोनों ने 12 साल की कड़ी मेहनत करने के बाद न्यायिक सेवा सिविल न्यायाधीश परीक्षा में पास होकर सफलता हासिल की है।
किसी ने सच ही कहा है कि इंसान को जीवन में कभी हार नहीं माननी चाहिए। देर से ही सही लेकिन सफलता मिलती ज़रूर है। ऐसा ही कुछ उधम सिंह नगर के छोटे से शहर बाजपुर में रहने वाले दो होनहारों ने करके दिखाया है।
उत्तराखंड में रहने वाले न्यायिक अधिकारी ज्योति सिंह कश्यप और न्यायिक अधिकारी गुंजन सिसोदिया न्यायिक सेवा सिविल न्यायाधीश परीक्षा में पास हो गए हैं। दोनों न्यायिक अधिकारियों ने अपनी सीनियर अधिनियम और अधिवक्ताओं का आभार प्रकट करते हुए मेहनत को सफलता की कुंजी बताया। Proud Moment For Uttarakhand
12 साल से कर रहे थे तैयारी | Proud Moment For Uttarakhand
आपको बता दें दोनों न्यायिक अधिकारों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और सीनियर अधिवक्ताओं को दिया है। दोनों नवनियुक्त न्यायिक अधिकारी लंबे समय से न्यायिक सेवा की तैयारी कर रहे थे जिसमें उन्हें अब जाकर 12 साल बाद सफलता हासिल हुई है।
न्यायिक सेवा सिविल न्यायाधीश परीक्षा में पास हुई न्याय अधिकारी गुंजन सिसोदिया ने बताया कि वह साल 2014 से इस परीक्षा की तैयारी कर रही थी जिसमें उन्हें अब जाकर सफलता हासिल हुई है। साथ ही उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार के साथ ही सीनियर अधिवक्ताओं को दिया है।
तो वहीं दूसरी ओर न्यायिक अधिकारी ज्योति सिंह कश्यप ने बताया कि वह साल 2011 से लगातार इस परीक्षा की तैयारी कर रहे थे जिसमें उन्हें अब सफलता हासिल हुई है आपको बता दें कि उन्हें अभियोजन अधिकारी के पद पर नियुक्ति मिली है। Proud Moment For Uttarakhand
यह भी पढ़े |
उत्तराखंड में 2025 में होंगे 38वें राष्ट्रीय खेल, पेरिस ओलंपिक को ध्यान में रखते हुए लिया फैसला