QR Code In Char Dham Yatra : क्यूआर कोड से मिलेगी स्वास्थ्य संबंधी जानकारी, विभाग ने 11 भाषाओं में जानकारी की अपलोड, जाने और क्या मिलेंगी सुविधाएं

चार धाम यात्रा (QR Code In Char Dham Yatra) आज से शुरू हो गई है जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने भी कमल कस ली है चार धाम यात्रा मार्ग पर स्वास्थ्य संबंधी जानकारी हासिल करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जगह-जगह साइन बोर्ड लगाए गए हैं। इन पर लगे कर कोड को स्कैन करके ही स्वास्थ्य संबंधी जानकारी यात्रियों के द्वारा हासिल की जा सकती है।

चार धाम यात्रा पर आए यात्रियों को भाषा संबंधी समस्या भी स्वास्थ्य जानकारी हासिल करने में नहीं आएगी क्योंकि कर कोड में भारत की 11 भाषाओं में स्वास्थ्य संबंधी जानकारी अपलोड की गई है। इसमें कहां-कहां पर सरकारी अस्पताल है और कहां क्या सुविधा उपलब्ध होगी इसके भी पूरी जानकारी दी गई है। QR Code In Char Dham Yatra

स्वास्थ्य विभाग के द्वारा गए उठाए गए इस कदम की जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजीव शर्मा ने बताया कि यह कर कोड तीर्थ यात्री के लिए मजबूत परामर्शदाता का काम करेगा। बद्रीनाथ धाम यात्रा मार्ग पर इन दिनों स्वास्थ्य विभाग की ओर से कर कोड के बोर्ड लगाए गए हैं कर कोड को अपने फोन में स्कैन करने के बाद स्वास्थ्य संबंधी जानकारी हासिल की जा सकती है।

इन भाषाओं में मिलेगी जानकारी | QR Code In Char Dham Yatra

स्वास्थ्य विभाग के द्वारा लगाए गए कर कोड में तमिल बांग्ला मलयालम गुजराती पंजाबी सहित देश की 11 भाषाएं शामिल है सीएमओ डॉक्टर राजीव शर्मा के अनुसार कर कोड से तीर्थ यात्रा को स्वास्थ्य संबंधी सभी जानकारियां आसानी से मुहैया की जा सकेंगे चमोली स्वास्थ्य विभाग को यात्रा पढ़ाओ से लेकर बद्रीनाथ धाम और हेमकुंड साहिब में स्वास्थ्य सेवाओं के संचालन के लिए रोटेशन पर 28 डॉक्टर लगाए गए हैं। QR Code In Char Dham Yatra

ये भी पढ़े:  राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह से जुड़ी रोचक बातें, जो आपका जानना है जरूरी | Interesting Facts About Ram Mandir Pran Pratishtha Samaroh

बद्रीनाथ धाम और हेमकुंड साहिब पर रोशन पर लगी डॉक्टर 15 दिन के लिए रोटेशन पर अस्पतालों में तैनाती देंगे बद्रीनाथ धाम जोशीमठ घगड़िया और गोविंद घाट में फिजिशियन के तनाती की जाएगी इन चिकित्सकों को कार्डियोलॉजिस्ट का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा जिससे वह हृदय संबंधी रोगों का इलाज भी कर सकेंगे। साथ ही सीएमओ राजीव शर्मा ने बताया कि बद्रीनाथ धाम में स्वास्थ्य केंद्र का संचालन भी शुरू कर दिया गया है। QR Code In Char Dham Yatra

यह भी पढ़े |

सीएम धामी 12:30 बजे लेंगे चारधाम यात्रा की तैयारियों की जानकारी, उच्च स्तरीय अधिकारियों संग होगी बैठक

Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.