Char Dham Yatra Traffic Plan : 10 मई को खुलेंगे बाबा केदार के कपाट, पुलिस प्रशासन ने जारी किया यातायात प्लान, यात्री रूट देख निकलें घर से

शुक्रवार, (Char Dham Yatra Traffic Plan) 10 मई को चार धाम यात्रा शुरू होने जा रही है I केदारनाथ धाम के कपाट कल यानी शुक्रवार को खोले जाएंगे केदारनाथ के साथ ही गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के भी कपट कल खोल दिए जाएंगे तो वही 12 मई को बद्रीनाथ धाम के कपाट भी श्रद्धालु के लिए खोल दिए जाएंगे प्लीज प्रशासन के द्वारा बद्रीनाथ यात्रा को देखते हुए ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है।

चमोली पुलिस के द्वारा बद्रीनाथ धाम में यात्रा शुरू होने से पहले ही ट्रैफिक प्लान तैयार कर दिया गया है। यात्रा में आने वाले सभी श्रद्धालुओं को अपने वाहनों को निर्धारित कार्य स्थल में ही पार करना होगा। इसके साथ ही में मार्केट, आस्था मार्ग और वीआईपी मार्ग पर भी कोई वाहन पार्क नहीं किया जाएगा। Char Dham Yatra Traffic Plan

जानिए क्या रहेगा ट्रैफिक प्लान | Char Dham Yatra Traffic Plan

  • मालवाहक वाहन माणा बाईपास मार्ग से प्रवेश करेंगे व नगर के अंदर रात्रि 10 बजे से रात्रि 2 बजे तक सामान खाली करेंगे।
  • मेन मार्केट मार्ग, आस्था मार्ग व वीआईपी मार्ग पर कोई भी वाहन पार्क नहीं करेंगे।
  • नगर के अन्दर प्रेसर हॉर्न प्रतिबन्धित है अनावश्यक हॉर्न का प्रयोग करना वर्जित है।
  • अपने वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थल में ही पार्क करें।
  • यात्री बसें/यात्री टैक्सी यात्रियों से सम्बन्धित होटल में उतारकर माणा रोड़ पर माणा पार्किग में ही पार्क करें।
  • लोकल बसें,रोडवेज बसे व लोकल टैक्सियां बस अड्डे के अन्दर ही पार्क करेंगे I Char Dham Yatra Traffic Plan

यह भी पढ़े |

पहली बार कोई ज्योतिष्पीठ के आचार्य करेंगे चारधाम की यात्रा, शीतकालीन यात्रा को मिलेगा बढ़ावा | Winter Chardham Yatra

Leave a Comment