Rain Alert In Uttarakhand: उत्तराखंड में बारिश और ओलावृष्टि रुकने के बाद मौसम फिर से शुष्क हो गया है। पहाड़ों से लेकर मैदान तक तेज धूप देखने को मिल रही है जिससे तापमान में बढ़ोतरी के साथ ही गर्मी बढ़ने लगी है। आपको बता देंगे बीते 24 घंटे के अंदर ज्यादातर क्षेत्र में 4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई है, लेकिन उत्तराखंड में अभी भीषण गर्मी से राहत मिलने जा रही है।
उत्तराखंड में बारिश और ओलावृष्टि का दूसरा दौड़ देखने को मिलेगा मौसम विभाग के द्वारा आगामी तीन दिनों में उत्तराखंड के अधिकतर क्षेत्रों में मौसम शुष्क बना रह सकता है। इसके बाद पहाड़ी क्षेत्रों में हल्के बादल छाने और कहीं-कहीं बूंदाबांदी की संभावना है तो वही 17 अप्रैल को पूरे राज्य में बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है।