Rain Yellow Alert in Dehradun: उत्तराखंड में फ्री मानसून के दस्तक देते ही मौसम में ठंडक महसूस हो रही है। राज्य में हो रही भीषण गर्मी से प्री मानसून बारिश ने निजात दिलाई है। मौसम विभाग के द्वारा उत्तराखंड के 6 जिलों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।
गर्मी से मिलेगी निजात
मौसम विभाग के निर्देशक विक्रम सिंह के द्वारा जारी किए गए पूर्वानुमान के अनुसार 14 जून शनिवार को देहरादून, रुद्रप्रयाग, नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में कहीं–कहीं भारी बारिश और आकाशीय बिजली चमकने के आसार हैं। साथ ही तेज हवाएं चलने की भी संभावनाएं जताई गई है, जिसको लेकर मौसम विभाग के द्वारा येलो अलर्ट जारी किया गया है।

