आज अयोध्या (Ram Pran Prathistha Processions In Dehradun) में होने जा रहे हैं रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर द्रोण नगरी भी पूरी तरह से सजाई जा चुकी है। भगवान श्री राम के स्वागत के लिए धर्म नगरी के घर से लेकर मंदिरों, प्रतिष्ठा और बाजरो में केसरी झंडा, केसरी गुब्बारे, फूलों और रंग बिरंगी लाइटों और झालरों से सजाया गया है।
देहरादून के पलटन बाजार, घंटाघर प्रेम नगर बाजार समेत अलग-अलग मंदिरों में अयोध्या से लाइव प्रसारण के लिए एलईडी स्क्रीन लगाई गई है। साथ ही मुख्य मार्ग को लाइटों से सजाया गया है। डीजे पर श्री राम के भजनों की धुन बजाई जा रही है। इसके अलावा टपकेश्वर मंदिर में 2100 दिए जलाने के साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में भी दीपोत्सव किया जाएगा।
प्रेमनगर में प्रेमनगरवासियों के द्वारा 5000 दिए जलाए जाएंगे। राजनीतिक दलों, धार्मिक और सामाजिक संगठनों के अलावा व्यापारियों और कॉलोनी की सोसाइटी में भी विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसके अलावा मंदिर में कथा, पूजन, पाठ, प्रसाद वितरण और भंडारों का आयोजन किया जाएगा।
गोपीनाथ मंदिर से निकलेगी भगवान राम की बारात | Ram Pran Prathistha Processions In Dehradun
पलटन बाजार व्यापारियों और दशहरा कमेटी बन्नू बिरादरी की ओर से आज कालिका माता मंदिर मार्ग स्थित गोपीनाथ मंदिर से भव्य राम बारात निकाली जाएगी। जिसमें हनुमान सेना और विभिन्न झांकियां भी शामिल होंगी। दशहरा कमेटी बन्नू बिरादरी के प्रधान संतोख नागपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि मंदिर से मोती बाजार, फ्रूट मार्केट, पंचायती मंदिर, घंटाघर से हनुमान चौक से वापस मोती बाजार होते हुए मंदिर पर समाप्त होगी। बारात के स्वागत के लिए जगह-जगह भंडारों का आयोजन भी किया जाएगा।
टपकेश्वर मंदिर में होगा दीपोत्सव का आयोजन | Ram Pran Prathistha Processions In Dehradun
राज्य की रूलिंग पार्टी भाजपा की ओर से घड़ी कैंट से टपकेश्वर मंदिर में दीपोत्सव का आयोजन किया जाएगा श्री पृथ्वी नाथ मंदिर में 108 कलशो से दूध से अभिषेक कर आरती की जाएगी। जीएमएस रोड के इंदिरापुरम स्थित शिव मंदिर से श्री राम महोत्सव को लेकर रैली निकाली जाएगी तो वहीं गढ़ी कैंट स्थित नवग्रह शानी मंदिर में भी 1100 दिए जलाए जाएंगे।
यह भी पढ़े |
प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम हुआ संपन्न, पीएम मोदी ने 4 लोगो के साथ की गर्भगृह में पूजा