Ramnagar Diversion Plan : भारी बारिश से पुलिया टूटने के चलते रूट डायवर्ट, रामनगर मार्ग पर जाने से पहले पढ़े खबर, जाने क्या है डायवर्सन प्लान

उत्तराखंड में लगातार हो रही बड़ी बारिश के कारण (Ramnagar Diversion Plan) कई क्षेत्रों में तबाही जैसे मंजर बने हुए हैं। रविवार को भारी से भारी बारिश होने के कारण कालाढूंगी क्षेत्र में हल्द्वानी रामनगर हाईवे के बीच में पुलिया टूट गई, जिसके कारण सड़क में आवाजाही बंद हो गई। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस के द्वारा सड़क में आवाज आई बंद कर रूट डायवर्ट किया गया।

रविवार को हुई भारी बारिश के चलते कालाढूंगी क्षेत्र में हल्द्वानी रामनगर हाईवे पर पुलिया टूटने के कारण सड़क में आवाजाही बंद की गई है। सड़क बंद होने के साथ ही पुलिस के द्वारा रूट भी डायवर्ट किया गया है। अगर आप भी इस मार्ग से रामनगर या हल्द्वानी जा रहे हैं तो डायवर्सन प्लान जरूर पढ़ें। Ramnagar Diversion Plan

ये है डायवर्जन प्लान | Ramnagar Diversion Plan

  • रामनगर से हल्द्वानी आने वाले वाहन नया गांव, बाजपुर, दोराहा, गदरपुर, रूद्रपुर, से होते हुए हल्द्वानी जाएंगे ।
  • देहरादून, हरिद्वार, बिजनौर, जसपुर, हल्द्वानी आने वाले वाहन काशीपुर से दोराहा, गदरपुर, रूद्रपुर से होते हुए हल्द्वानी जाएंगे।
  • हल्द्वानी की ओर से कालाढूंगी बाजपुर, रामनगर को आने वाले वाहन हल्दानी से बाया रूद्रपुर गदरपुर, दौराहा, काशीपुर होते हुए जाएंगे।
  • दिल्ली, नोयडा, गाजियाबाद, अफजलगढ, जसपुर से हल्द्वानी आने वाले वाहन वाया काशीपुर, दौराहा, गदरपुर, रूद्रपुर से होते हुए हल्द्वानी जाएंगे।
  • हल्द्वानी को जाने वाले दोपहिया वाहन वाया कालाढूंगी, चकलुवा, विदरामपुर, भांखडा पुल होते हुये हल्द्वानी जाएंगे। Ramnagar Diversion Plan

यह भी पढ़े |

15 जून के लिए पुलिस ने बनाया यातायात प्लान, कैंची धाम में भव्य मेले का होने जा रहा आयोजन

ये भी पढ़े:  2 People Died In Dehradun: कार में लंबे समय तक एसी ऑन रहने के कारण 2 लोगों की जान, जांच में जुटी पुलिस
Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.