Ramoji Rao Death : नहीं रहे रामोजी फिल्म सिटी के संस्थापक, एंटरटेनमेंट जगत में छाई शोक की लहर, 87 वर्ष में ली आखिरी सांस

ईटीवी नेटवर्क के प्रमुख और रामोजी फिल्म सिटी (Ramoji Rao Death) के संस्थापक रामोजी राव अब नहीं रहे। हाई ब्लड प्रेशर और सांस लेने में तकलीफ के बाद उन्हें 5 जून को हैदराबाद के स्टार अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां 8 जून को उन्होंने आखिरी सांस ली। उन्होंने करीब 50 फ़िल्में और कई टेलीफिल्म्स प्रोड्यूस की थी और उन्हें कई राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों से भी नवाजा गया था।

रामोजी राव 87 वर्ष के थे और कई दिनों से बीमार चल रहे थे। आपको बता दें कि शनिवार 8 जून तक के 3:45 पर उन्होंने आखिरी सांस ली। रामोजी राव के निधन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अन्य बड़े नेताओं ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी। मिली जानकारी के अनुसार उनके पार्थिव शरीर को रामोजी फिल्म सिटी स्थित उनके घर पर ले जाने की तैयारी चल रही हैं, जहां परिवार दो और फैंस उनके आखिरी दर्शन करके भावभीनी नहीं श्रद्धांजलि दे सकें। Ramoji Rao Death

पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि | Ramoji Rao Death

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स हैंडल पर रामोजी राव के निधन पर शोक जताया है। उन्होंने लिखा कि मैं रामोजी राव से बहुत दुखी हूं उनके योगदान ने पत्रकारिता और फिल्मी दुनिया पर गहरी छाप छोड़ी है उनके अथक प्रयास की वजह से उन्होंने मीडिया और एंटरटेनमेंट वर्ल्ड में इनोवेशन और एक्सीलेंस को लेकर नए लक्ष्य तय किए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और जी किशन रेड्डी ने भी एक्स हैंडल पर ट्वीट कर रामोजी राव के निधन पर शोक जताया है।

ये भी पढ़े:  जनता के लिए खुशखबरी, जल्द खुल सकता है Delhi–Dehradun Expressway

रामोजी ग्रुप के किया था संस्थापन | Ramoji Rao Death

रामोजी राव का असली नाम चेरुकुरी रामोजी राव था उनका जन्म 16 नवंबर 1936 को एक मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ था। आपको बता दें कि रामोजी राव ने बिजनेस और फिल्मों की दुनिया में काफी नाम कमाया। उन्होंने रामोजी ग्रुप की नींव के साथ ही सबसे बड़ा फिल्म स्टूडियो रामोजी फिल्म सिटी, ईटीवी नेटवर्क, डॉल्फिन होटल्स, मार्गदर्शी चिटफंड और ईनाडु तेलुगू अखबार भी प्रकाशित किया। Ramoji Rao Death

यह भी पढ़े |

ईरान से बड़ी खबर, ईरान के राष्ट्रपति की हेलीकॉप्टर क्रैश में हुई मौत, विदेश मंत्री समेत सवार सभी 9 लोगों की गई जान

Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.