Road Accident In Adi Kailash Yatra : आदि कैलाश यात्रा से लौटते समय हुआ हादसा, 4 यात्री घायल, एम्स ऋषिकेश में जारी इलाज

उत्तराखंड (Road Accident In Adi Kailash Yatra) में आदि कैलाश यात्रा के दर्शन कर लौट रहे पर्यटकों की कर हाथ से का शिकार हो गई है आपको बता दें कि कल आदि कैलाश के दर्शन कर लौट रही गाड़ी कुटी ज्योतिलिंगकांग सड़क पर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में चार लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिनका इलाज ऋषिकेश एम्स में किया जा रहा है।

4 यात्री घायल | Road Accident In Adi Kailash Yatra

जानकारी के अनुसार गुरुवार 23 मई को कुटी से करीब 1 किलोमीटर आगे आदि कैलाश दर्शन के बाद लॉटरी पर्यटकों को की गाड़ी जिसका नंबर UK08AX200 बताया जा रहा है अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में कार में सवार रंजू (44), संदीप रोहिला (44), अवनीश कुमार (45) और पूजा सिंह (42) गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी पर पुलिस और आईटीबीपी की सातवीं वाहिनी के जवान मौके पर पहुंचे और उन्होंने वाहन को खाई से बाहर निकाला।

घायलों को हेलीकॉप्टर से भेजा गया एम्स | Road Accident In Adi Kailash Yatra

पुलिस और आईटीबीपी के जवानों ने घायलों को बाहर निकाल कर दूसरे वाहनों से गुंजी पहुंचाया। गुंजी से गंभीर रूप से घायल रंजू, पूजा और अवनीश को हेलीकॉप्टर से एम्स भेजा गया है। जबकि चौथे घायल संदीप को कम चोंटे आई हैं जिस कारण उसे गुंजी से सड़क मार्ग से धारचूला भेजा गया है।  Road Accident In Adi Kailash Yatra

यह भी पढ़े |

आदि कैलाश पर्वत हेली सेवा के विरोध में 3 दिन से धरने पर बैठे लोग, 2 लोग गिरफ्तार, लोगो में बढ़ा आक्रोश

ये भी पढ़े:  Harak Singh Rawat In BJP : बहू के बाद ससुर भी हो सकते हैं बीजेपी में शामिल, ईडी ने बढ़ाई हरक सिंह रावत की मुश्किलें
Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.