Robotic Surgery In Dehradun : जल्द दून अस्पताल में शुरू होगी नई तकनीक, मरीजों को मिलेगा लाभ, रोबोटिक सर्जरी से दून अस्पताल में बनेगा नया इतिहास

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून वासियों (Robotic Surgery In Dehradun) के लिए एक अच्छी खबर है जल्द ही दून मेडिकल कॉलेज यानि दूं हॉस्पिटल में रोबोटिक सर्जरी शुरू होने जा रही है। जिसके लिए अस्पताल प्रशासन के द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई है। इसके बाद उम्मीद जताई जा रही है कि दून अस्पताल में एक नई सुविधा का लाभ जल्द ही सभी मरीजों को मिलेगा।

क्या होती है रोबोटिक सर्जरी | Robotic Surgery In Dehradun

रोबोटिक सर्जरी दिल्ली जैसे बड़े शहरों में एक आम बात है लेकिन उत्तराखंड में यह पहली बार है कि किसी अस्पताल में रोबोटिक सर्जरी शुरू होने जा रही है। आपको बता दें कि रोबोटिक सर्जरी तब होती है, जब सर्जन ऑपरेशन करने रोबोटिक डिवाइस का इस्तेमाल करते हैं इस डिवाइस में एक रोबोटिक हाथ होता है जो छोटे सर्जिकल उपकरणों को पकड़ सकता है। ऑपरेशन के समय सर्जन कंट्रोलर और एक व्यूइंग स्क्रीन का इस्तेमाल करके रोबोटिक हाथ चलते हैंI

क्या हैं रोबोटिक सर्जरी के फायदे | Robotic Surgery In Dehradun

रोबोटिक सर्जरी का मरीज को बड़ा फायदा मिल सकता है। इस सर्जरी के बाद मरीज को रिकवरी के दौरान कम दर्द होता है। साथ ही संक्रमण का खतरा भी काम होता है। खून की हानि भी कम होती है। सर्जरी के बाद अस्पताल में कम समय के लिए रुकना पड़ता है और सर्जरी के निशान भी बेहद छोटे होते हैं।

देहरादून मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में रोबोटिक सर्जरी के लिए हाल ही में एक सर्जरी का डेमो किया गया था, इस डेमो के बाद अस्पताल प्रशासन की उम्मीद बड़ी है कि जल्दी यह सेवा दून अस्पताल में शुरू हो जाएगी। दून मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के एमएस डॉक्टर अनुराग अग्रवाल के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आने वाले समय में रोबोटिक सर्जरी की डिमांड बढ़ जाएगी। इससे मरीज को तो फायदा होगा ही साथ ही सर्जन जटिल से जटिल ऑपरेशन आसानी से कर सकेगा साथ ही उन्होंने बताया कि रोबोटिक सर्जरी शुरू होने से दून अस्पताल एक नया इतिहास रचेगा Robotic Surgery In Dehradun

ये भी पढ़े:  राज्य में साइबर अटैक की जांच जारी, अपराधियों ने मांगी थी फिरौती

यह भी पढ़े |

देहरादून पहुंचे इन्फ्लूएंजा के सब टाइप, ढाई साल की बची दून अस्पताल में हुई भर्ती | Influenza Virus Positive Child Admitted in Doon Hospital

Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.