Route Diversion Plan By Police In Dehradun: 16 सितंबर को देहरादून के कई इलाकों में आई आपदा के बाद प्रशासन के द्वारा रूट डायवर्ट किए गए हैं साथ ही पुलिस के द्वारा जनता से व्यवस्था में सहयोग की अपील की गई है साथ ही वैकल्पिक मार्गों पर संकेतक बोर्ड लगाए जाएंगे ताकि लोगों को आवाजाही में परेशानियों का सामना न करना पड़े तो वही मसूरी का रास्ता फिलहाल पूरी तरह से बंद है।
प्रशासन के द्वारा आम जनता की सहूलियत के लिए रूट डायवर्ट किए गए हैं। आपको बता दें कि 16 सितंबर मंगलवार को सहस्त्रधारा में बादल फटने और मालदेवता, रायपुर में नदियों के तूफान पर आने के कारण कई सड़के टूट चुकी है। तो वही अभी तक 13 लोगों की मौत होने की पुष्टि हुई हैI जानकारी के अनुसार कई लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं। प्रशासन के द्वारा राहत बचाव कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है।
यहां देखें डायवर्सन प्लान
-विकासनगर से देहरादून शहर की ओर आने वाले ट्रैफिक को धूलकोट तिराहा से डायवर्ट किया जायेगा, जो कि सिंघनीवाला तिराहा से नया गांव होते हुए देहरादून शहर में प्रवेश करेंगे।
-भाऊवाला/सुद्धोवाला/झाझरा से देहरादून शहर की ओर आने वाले ट्रैफिक को बालाजी धाम से डायवर्ट किया जाएगा और बडोवाला होते हुए प्रेमनगर/आईएसबीटी/देहरादून शहर में प्रवेश करेंगे। इसी रूट से इन स्थानों की ओर वापस जाएंगे।
-देहरादून शहर से विकासनगर/सहसपुर/झाझरा/सेलाकुई की ओर जाने वाले ट्रैफिक को रागड़वाला तिराहा से डायवर्ट कर बडोवाला होते हुए सिंघनीवाला तिराहा से धूलकोट होते हुए भेजा जाएगा।
-हिमाचल/चंडीगढ़/पांवटा साहिब जाने वाले व्यक्ति सेंट ज्यूड चौक-बडोवाला-विकासनगर होते हुए जाएंगे।
-जिन लोगों को सहारनपुर से देहरादून आना है वे सामान्य रूट से आवागमन कर सकते हैं।
-जिन लोगों को नेपाली फार्म से देहरादून/ऋषिकेश आना है वे सामान्य रूट से आवागमन कर सकते हैं।
-मसूरी की ओर जाने वाले सभी मार्ग बंद रहेंगे।

