RTO Workers Protest : 9 अगस्त तक बंद RTO, मांगों को लेकर प्रदर्शन, सीएम धामी ने किया था कर्मियों को निलंबित……

RTO Workers Protest : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा रुद्रप्रयाग में हुए बड़े हादसे के बाद ऋषिकेश के तपोवन में ड्यूटी कर रहे चार कर्मचारियों को निलंबित किया गया था, जिसके बाद परिवहन विभाग के द्वारा 9 अगस्त तक कार्य बहिष्कार का ऐलान किया गया है। परिवहन विभाग के कर्मचारियों की मांग है कि चारों कर्मचारियों को बहाल किया जाए, मांगे पूरी नहीं होने तक परिवहन विभाग के कर्मचारी काम पर वापस नहीं आएंगे।

9 अगस्त तक बंद RTO | RTO Workers Protest

उत्तराखंड के सभी आरटीओ विभाग कर्मचारी और सभी चेक पोस्ट पर तैनात परिवहन कर्मचारियों ने बहिष्कार का ऐलान किया है। जिसके चलते डीएल, वाहनों का पंजीकरण, चालान, परमिट जैसे सभी काम बंद है। जिसके चलते लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आरटीओ पहुंचे लोगों को दफ्तर से वापस लौटना पड़ रहा है। आपको बता दें की कर्मचारियों के द्वारा सरकार से चारों निलंबित कर्मचारियों को को बहाल करने की मांग की जा रही है।

सीएम धामी ने किया था कर्मियों को निलंबित | RTO Workers Protest

बीते 15 जून को रुद्रप्रयाग में सड़क हादसे के मामले में प्रशासन के द्वारा लापरवाही सामने आने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा चार परिवहन विभाग के कर्मचारियों को निलंबित किया गया था, जिसके बाद से ही पूरे मिनिस्टीरियल संघ में आक्रोश बना हुआ है। रुद्रप्रयाग के रैंतोली के पास में हादसे में 15 यात्रियों की मौत हुई थी। आपको बता दे की प्रदर्शनकारी कर्मचारियों की निलंबित कर्मियों के बहाली की मांग की जा रही है, अब देखने वाली बात यह होगी कि सरकार इस पर क्या फैसला लेती है। RTO Workers Protest

ये भी पढ़े:  Delay In Nikay Chunav : निकाय चुनाव में होगी देरी, कैबिनेट मंत्री ने दिया बड़ा बयान, राजनीतिक गलियारों में मची हलचल

यह भी पढ़ें |

श्री देवसुमन को श्रद्धांजलि अर्पित कर देहरादून पहुंचे सीएम धामी, जूनियर और सीनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता का किया शुभारंभ, खिलाड़ियों को….

153 अभ्यर्थियों को मिले नियुक्ति पत्र, सीएम धामी ने बांटे पत्र, विकसित राज्य बनाने में बताया मात्वपूर्ण……

सीएम धामी की अध्यक्षता में आज कैबिनेट बैठक, आपदा मुआवजा समेत 1 दर्जन से ज्यादा प्रस्ताव हो सकते हैं पेश

Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.