केदारनाथ यात्रा के लिए रूद्रप्रयाग को मिला स्कॉच अवार्ड, जानें केदारनाथ यात्रा की क्या रही विशेषताएं

Rudraprayag Received Prestigious SKOCH Award: इंडिया हैबिटेट सेंटर नई दिल्ली में आयोजित हुए स्कॉच अवार्ड समारोह में रुद्रप्रयाग को इको फ्रेंडली एंड सेफ केदारनाथ यात्रा 2024 के लिए स्कॉच अवार्ड दिया गया है। यह आयोजन 15 फरवरी को दिल्ली में आयोजित किया गया। आपको बता दें कि 2024 में रुद्रप्रयाग में यात्रा शुरू होने से पहले ही जिलाधिकारी डॉक्टर सौरव गहरवार ने यात्रा को इको फ्रेंडली और स्वच्छ बनाने पर विशेष ध्यान देते हुए समीक्षाएं बैठक कर दिशा निर्देश जारी किए थे।

वर्ष 2024 में यात्रा में स्वच्छता और व्यवस्था के लिए नोडल अधिकारी के तौर पर अधिकारी डॉक्टर अखिलेश मिश्रा को नियुक्त किया गया था, जिनके साथ उप जिला अधिकारी ऊखीमठ अनिल शुक्ला ने नई दिल्ली में यह पुरस्कार (SKOCH Award) स्वीकार किया।

2024 की यात्रा में पूरे यात्रा मार्ग को अनेक सेक्टर्स में बांट कर प्रत्येक सेक्टर में एक सेक्टर मजिस्ट्रेट और सहायक सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई थी जो 24/7 अपने सेक्टर में सफाई व्यवस्था की निगरानी करने के अतिरिक्त आवश्यकता होने पर तत्काल समाधान करवाते रहे। सुलभ इंटरनेशनल, ज़िला पंचायत, सभी नगर पालिका/नगर पंचायतों एवं यात्रा मार्ग में पड़ने वाली ग्राम पंचायतों को साथ लेकर स्वच्छता की एक समेकित और ठोस रणनीति बनाई गई थी और उसका धरातल पर बेहतर और प्रभावी क्रियान्वयन किया गया जिसका परिणाम यह पुरस्कार है।

सिरोबगड़ से श्री केदार धाम तक कुल 471 स्थाई शौचालयों, 16 मोबाइल शौचालयों और सभी एजेंसियों के 720 पर्यावरण मित्रों के साथ इस कार्य को अंजाम दिया गया ।2024 में श्री केदारनाथ धाम में आए कुल 16,52,075 श्रद्धालुओं की इस पवित्र यात्रा के दौरान हमने कुल 18 टन ठोस अपशिष्ट, 100 टन से अधिक जैविक कूड़ा, 180 टन घोड़े खच्चरों की लीद को एकत्र कर उनका बेहतर प्रबंधन किया। पीने के पानी की बार कोड लगी 1,39,828 बोतलों को पुनः यात्रियों से एकत्र कर उनका निस्तारण करवाया गया।

जिलाधिकारी ने स्वच्छता कार्य में लगी पूरी टीम को इस प्रतिष्ठित पुरस्कार को जीतने पर बधाई देते हुए यह पुरस्कार स्वच्छता और सफ़ाई के कार्य में लगे सभी पर्यावरण मित्रों को,इस कार्य में लगाए गए अन्य विभागों के सेक्टर ऑफिसर्स और उनके सहयोगी कार्मिकों को,श्री केदारनाथ यात्रा के सभी हित धारकों को समर्पित किया है। साथ ही यह अपील भी की है कि इस वर्ष की यात्रा में सबका स्वागत है किंतु यात्रा में प्लास्टिक का प्रयोग यथा संभव ना करें। कूड़ा कूड़ेदान में ही डालें। यात्रा हम सबकी है और सभी लोगों के सहयोग से ही इसको और बेहतर बनाया जा सकता है।

Rupa
Rupa

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.