रुद्रपुर में 15 साल के मासूम की गला दबाकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस…

Rudrapur Minor Murder Case: उत्तराखंड के रुद्रपुर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जहां एक खाली मैदान में 15 वर्षीय छात्र का शव बरामद हुआ। घटना से आस पास के लोगों में दहशत का माहौल है।

शव की पहचान

आपको बता दें, रुद्रपुर के सिडकुल क्षेत्र के पास एक खाली मैदान में 15 वर्षीय छात्र का शव बरामद हुआ।आशंका जताई जा रही है कि उसकी हत्या गला घोंटकर की गई । घटना के बाद लोगों में हड़कंप मच गया और लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान अंकित गंगवार (उम्र 15 वर्ष) के रूप में हुई है, जो आजादनगर ट्रांजिट कैंप निवासी देव दत्त गंगवार का पुत्र था।

स्कूल गया था छात्र

अंकित के पिता देव दत्त ने बताया कि उन्होंने बेटे को स्कूल के लिए रवाना किया था और स्वयं काम पर चले गए थे। दोपहर में उन्हें एक रिश्तेदार से बेटे की मृत्यु की खबर मिली।

अंकित ट्रांजिट कैंप के मछली मार्केट के पास स्थित एक स्कूल में सातवीं कक्षा का छात्र था। परिवार को यह समझ नहीं आ रहा कि वह स्कूल न जाकर एक सुनसान स्थान पर कैसे पहुंचा।

जांच जारी

घटना के बाद पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है। साथ ही, फॉरेंसिक टीम की मदद से सबूत जुटाए जा रहे हैं।

ये भी पढ़े:  महाकुंभ में स्वास्थ्य का रखें ध्यान, अब तक 3 हजार लोग हुए बीमार
Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.