SDSUV Declare B.Ed. Entrance Exam Result : B.Ed. प्रवेश परीक्षा का परिणाम हुआ घोषित, 9 जून को परीक्षा का हुआ था आयोजन, यहां देखें परिणाम

उत्तराखंड की श्री देव सुमन यूनिवर्सिटी ने संयुक्त (SDSUV) बीएड प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। इस वर्ष उत्तराखंड में पहली बार तीन राज्य विश्वविद्यालय के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा कराई गई थी, जिसकी जिम्मेदारी श्री देव सुमन यूनिवर्सिटी को सौंप गई थी। राज्य स्तर पर आयोजित की गई बीएड प्रवेश परीक्षा का आयोजन 9 जून 2024 को कुमाऊं और गढ़वाल मंडल के अलग-अलग परीक्षा केंद्रों पर कराया गया था। प्रवेश परीक्षा के बाद यूनिवर्सिटी ने तय समय में मंगलवार 25 जून को प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित किया है।

उच्च शिक्षा के क्षेत्र में उत्तराखंड के तीन विश्वविद्यालय श्री देव सुमन उत्तराखंड यूनिवर्सिटी, कुमाऊं यूनिवर्सिटी नैनीताल और सोबन सिंह जीना यूनिवर्सिटी अल्मोड़ा कार्य कर रहे हैं। इस साल संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा के आवेदन यूनिवर्सिटी के द्वारा समर्थ पोर्टल के द्वारा करवाए गए थे इसके बाद निर्धारित समय और तारीख पर प्रवेश परीक्षा आयोजित कराई गई थी।

यूनिवर्सिटी के कुलपति ने शिक्षा मंत्री का जताया आभार | SDSUV Declare B.Ed. Entrance Exam Result

संयुक्त प्रवेश परीक्षा का प्रणाम घोषित करते हुए श्री देव सुमन यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर N.K. जोशी ने शिक्षा मंत्री डॉक्टर गोविंद सिंह रावत उच्च शिक्षा सचिव शैलेश बगौली और अपर सचिव उच्च शिक्षा डॉक्टर आशीष श्रीवास्तव का धन्यवाद किया। यूनिवर्सिटी के कुलपति ने कहा कि सरकार और शासन के द्वारा विश्वास जताते हुए पहली बार राज्य में संयुक्त प्रवेश परीक्षा का आयोजन की जिम्मेदारी श्री देव सुमन विश्वविद्यालय को दी गई थी, इस पर विश्वविद्यालय की टीम के द्वारा पूरी जिम्मेदारी और पारदर्शिता के साथ सफल आयोजन किया गया है। SDSUV

ये भी पढ़े:  राज्य में गुलदार की वीडियो आने आने के बाद मचा हड़कंप, लोगो में बना दहशत का माहौल | 4 Leopard's roaming in Jim Corbett National Park video gets viral

यहां देखें परिणाम | SDSUV Declare B.Ed. Entrance Exam Result

बी एड प्रवेश परीक्षा परिणाम की जानकारी देते हुए प्रोफेसर जोशी ने बताया कि सभी विद्यार्थी अपना परिणाम उच्च शिक्षा विभाग की शासकीय पोर्टल और ऑफिशल वेबसाइट पर प्राप्त कर सकते हैं। इस मौके पर प्रोफेसर जोशी ने बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए गठित समिति के सदस्यों विश्वविद्यालय के अधिकारियों और कर्मियों के कार्यों के प्रशंसा करते हुए उन्हें बधाई दी। SDSUV

यह भी पढ़े |

गढ़वाल यूनिवर्सिटी पीएचडी प्रवेश परीक्षा का परिणाम हुआ घोषित, पास हुए 783 अभियार्थी, यहां करें चेक

Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.