श्री देव सुमन यूनिवर्सिटी (SDSUV) की शिक्षकों की कमी अब खत्म होने जा रही है। श्री देव सुमन यूनिवर्सिटी ने प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर सहित कई अन्य पदों पर आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं आवेदक 14 फरवरी तक यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की हार्ड कॉपी और डिमांड ड्राफ्ट डाक से 28 फरवरी तक की जमा किए जा सकेंगे।
लंबे इंतजार के बाद अब SDSUV यूनिवर्सिटी में प्राध्यापकों का टोटा खत्म होने जा रहा है। जिसको लेकर प्रोफेसर आदि के 45 पदों पर आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। उनमें से प्रोफेसर के 11, एसोसिएट प्रोफेसर के 11, असिस्टेंट प्रोफेसर के 22 और सहायक पुस्तकालय अध्यक्ष के 1 पद पर भारती की जा रही है।
14 फरवरी तक कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन | SDSUV Recruitment
यूनिवर्सिटी में शिक्षकों की भर्ती के लिए 14 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उसके बाद आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी सो प्रमाणित कर डिमांड ड्राफ्ट के साथ पंजीकृत डाक से 28 फरवरी तक यूनिवर्सिटी में भेजी जा सकेगी। आमंत्रित किए गए पदों के लिए शैक्षिक योग्यता और अनुभव आदि सभी जानकारी यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में अपलोड की गई है।
यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर करें आवेदन | SDSUV Recruitment
इच्छुक आवेदक SDSUV यूनिवर्सिटी की ऑफिसियल वेबसाइट https://sdsuv.co.in/recruitment//index.php पर जाकर जानकारी हासिल करने के बाद आवेदन कर सकते हैं। यूनिवर्सिटी के कुल सचिव के केआर भट्ट ने जानकारी देते हुए बताएं कि यूनिवर्सिटी ने श्री देव सुमन के ऋषिकेश परिसर के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि आवेदक आवेदन पत्र 14 फरवरी तक ऑनलाइन और 28 फरवरी तक यूनिवर्सिटी में पंजीकृत डाक से जमा कराए जा सकेंगे। उसके बाद मिलने वाले सभी आवेदनों पर कोई कार्यवाही नहीं की जाएगी।
पिथौरागढ़ को सीएम धामी ने दी 217 करोड़ की सौगात, ‘दीदी–बैंणा’ महोत्सव में हुए शामिल