Security Tighten of Kashmiri Students In Dehradun: पहलगाम आतंकी हमले के बाद उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में भी अलर्ट जारी है। हिंदू रक्षा दल की ओर से कश्मीरी छात्रों पर बयान बाजी की गई जिसके बाद पुलिस ने हिंदू रक्षा दल के अध्यक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। जिसके बाद 24 अप्रैल सुबह से दोपहर तकहिंदू रक्षा दल के नेताओं को घर पर ही नजर बंद किया।
आपको बता दें कि उत्तराखंड के हिंदू रक्षा दल के प्रदेश अध्यक्ष ललित शर्मा ने बुधवार को कश्मीरी छात्रों पर विवादित बयान दिया था जिसके बाद पुलिस हरकत में आते पुलिस ने हरकत में आते हुए अलर्ट जारी करने के साथ ही कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा बढ़ा दी जिसके बाद बृहस्पतिवार को सुबह 10 बजे से ही पुलिस हिंदू रक्षा दल के लोगों के घरों पर पहुंची और उनके घरों से निकलने पर रोक लगा दी।
जानकारी के अनुसार देहरादून में करीब 1201 कश्मीरी छात्र पढ़ रहे हैं, जिनकी सुरक्षा को लेकर एसएसपी अजय सिंह ने बृहस्पतिवार को अहम बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने कहा की जहां कश्मीरी छात्र रह रहे हैं वहां के संचालक को सुरक्षा बढ़ाने के लिए देश दिए है साथ ही पीएसी की तैनाती भी कर दी गई है।

