Senior Journalist Pankaj Panwar Wife Dies: देहरादून में उत्तरांचल प्रेस क्लब के सदस्य और वरिष्ठ पत्रकार पंकज पंवार के परिवार से जुड़ी एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। उनकी पत्नी स्वाति पंवार का आज सुबह असामयिक निधन हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार स्वाति पंवार अपने आवास के दूसरे मंजिले से नीचे गिर गई थीं। इस हादसे में उनके सिर पर गंभीर चोटें आईं। डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
स्वाति पंवार के निधन की खबर से पत्रकारिता जगत और परिजनों में शोक की लहर है। उत्तरांचल प्रेस क्लब के सदस्यों ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है।
वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी इस घटना पर गहरा दुख जताया। उन्होंने x पर संवेदना व्यक्त करते हुए लिखा कि “पत्रकार पंकज पंवार की धर्मपत्नी के आकस्मिक निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है। भगवान दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान और परिवारजनों को इस अपार दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।”
