Shree Jhande Ji Nagar Parikrama: 19 मार्च से शुरू हुए झंडे जी मेले का आज तीसरा दिन है तीसरे दिन शुक्रवार को दरबार साहिब से नगर परिक्रमा की प्रक्रिया शुरू हुई। नगर परिक्रमा के दौरान सड़कों पर आस्था का सैलाब देखने को मिला तो वही संगत भजनों पर झूमती नजर आई। आपको बता दें कि झंडे जी मेले की नगर परिक्रमा के लिए प्रशासन के द्वारा रूट डायवर्ट किया गया है।
नगर परिक्रमा की प्रक्रिया की अगुवाई महंत देवेंद्र दास के द्वारा की गई बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स बल भी इस दौरान तैनात किया गया है। आपको बता दें कि इस वर्ष झंडी जी मेला 19 मार्च से शुरू होकर 6 अप्रैल तक चलेगा। श्री झंडे जी मेले का महत्व बताते हुए महंत देवेंद्र दास महाराज ने कहा कि श्री झंडा महोत्सव मेला प्रेम, सद्भावना और आपसी भाईचारे का संदेश देने वाला मिला हैI झंडे की पर शीश नवाने से सभी की मन्नतें पूरी होती है।
यह रहेगा रूट डायवर्जन प्लान।
- नगर परिक्रमा के चलते पटेलनगर मंडी और बल्लीवाला समेत अन्य क्षेत्रों से आने वाले वाहन वाया सहारनपुर चौक से नहीं भेजे जा रहे। इसको लेकर यातायात विभाग की ओर से डायवर्जन प्लान जारी किया गया है। नगर परिक्रमा वापस दरबार साहिब पहुंचेगी।
- नगर परिक्रमा के सहारनपुर चौक पहुंचने पर कांवली रोड से सहारनपुर चौक की ओर कोई भी यातायात नहीं जाएगा। पटेलनगर मंडी से आने वाले ट्रैफिक को कमला पैलेस की ओर भेजा जा रहा है। साथ ही बल्लीवाला से आने वाले यातायात को जीएमएस रोड व लक्ष्मण चौक की ओर से आने वाले यातायात को पार्क रोड की ओर भेजा जा रहा है।
- परिक्रमा के तिलक रोड पहुंचने पर बिन्दाल चौक से तिलक रोड की ओर कोई भी ट्रैफिक नहीं जा रहा है। बिन्दाल से घंटाघर के मध्य पहुंचने पर चकराता रोड से घंटाघर आने वाले ट्रैफिक को बल्लूपुर चौक और बिन्दाल चौकी कट से कैंट की ओर डायवर्ट किया गया है।