Snowfall Alert In Uttarakhand: उत्तराखंड में दिन में तेज धूप तो वही सुबह शाम ठंड लोगों को सता रही है। मौसम विभाग ने फिर राज्य के मौसम में बदलाव होने की आशंका जताई है। मौसम विभाग के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पर्वतीय जिलों के लिए बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है।
29 जनवरी बुधवार के लिए मौसम विभाग के द्वारा चमोली, उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ जिले के कुछ हिस्सों में बारिश और बर्फबारी की आशंका जताई गई है। वही हरिद्वार और उधम सिंह नगर जिले में घना कोहरा छाए रहने की जानकारी दी गई है जिसको देखते हुए मौसम विभाग के द्वारा येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग के द्वारा बर्फबारी और बारिश को देखते हुए लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गई है मौसम वैज्ञानिक को के अनुसार बुधवार को राज्य के पर्वतीय जिलों में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। उत्तराखंड में बीते कुछ दिनों से मौसम शुष्क बना हुआ था बारिश और बर्फबारी के बाद एक बार फिर से तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी।