Soldier Arrested For Molesting Teenage: उत्तराखंड की चमोली के थराली से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। चमोली में सेना के जवान पर एक बच्ची से छेड़छाड़ का आरोप सामने आए हैं। पीड़िता की मां ने पूरे घटनाक्रम को सोशल मीडिया पर लाइव किया, जिसके बाद आरोपी जवान के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है साथ ही पुलिस ने जवान को गिरफ्तार भी कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार सेना की सीएसडी कैंटीन में तैनात जवान ने नाबालिक बच्ची से छेड़छाड़ की थी रविवार शाम नाबालिक बच्ची अपने पालतू कुत्ते को टहलने गई थी इस दौरान आरोपी जवान ने कैंटीन का ताला खोलकर बच्चों को अंदर बुलाया और उससे छेड़छाड़ की।
डरी हुई बच्ची जब घर पहुंची तो उसने मां को पूरी बात बताई। परिजनों ने तुरंत एसडीएम थराली और स्थानीय थाना थराली में शिकायत दर्ज की। परिजनों की शिकायत पर आरोपी जवान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।
