ऑनलाइन अफवाहों से रहें सतर्क, STF की एडवाइजरी जारी

STF Issues Advisory Amid Cyber Attack: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच साइबर हमले की आशंका को देखते हुए उत्तराखंड एसटीएफ ने लोगों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है। इस एडवाइजरी में आम जनता से इंटरनेट और सोशल मीडिया पर सतर्कता बरतने की अपील की गई है।

एसटीएफ की सलाह: किन बातों का रखें ध्यान

  • सिर्फ सही और सरकारी जानकारी शेयर करें– किसी भी खबर को आगे बढ़ाने से पहले देखें कि वह जानकारी सरकार या भरोसेमंद न्यूज चैनल से आई है या नहीं।
  • पहले जांचें, फिर शेयर करें– कोई भी फोटो, वीडियो या खबर भेजने से पहले उसकी सच्चाई की जांच जरूर करें।
  • झूठी खबरों की शिकायत करें– अगर कोई गलत पोस्ट या शक वाली जानकारी दिखे, तो तुरंत साइबर पुलिस को बताएं।
  • सोच-समझकर कुछ भी पोस्ट करें – कुछ भी लिखने या शेयर करने से पहले सोचें कि उसका असर क्या हो सकता है।

क्या न करें:

  • सेना की कोई जानकारी न शेयर करें– सैनिकों की गतिविधि या तैनाती जैसी बातें सोशल मीडिया पर शेयर न करें।
  • झूठी या भड़काने वाली बातें न फैलाएं– गलत या गुस्सा बढ़ाने वाली खबरें शेयर करना नुकसानदायक हो सकता है।
  • किसी अंजान बैंक खाते में पैसा न डालें– अगर किसी मदद के लिए बैंक अकाउंट शेयर किया गया हो, तो पहले उसकी सच्चाई जांच लें।
  • अनजान ईमेल या लिंक न खोलें– किसी अंजान मेल या लिंक पर क्लिक न करें, इससे आपका फोन या कंप्यूटर खराब हो सकता है।
  • संदिग्ध ऐप्स डाउनलोड न करें– सिर्फ प्ले स्टोर या आधिकारिक ऐप से ही ऐप डाउनलोड करें।
  • अगर किसी को साइबर धोखाधड़ी का शिकार होते हैं तो तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें या www.cybercrime.gov.in पर जाकर शिकायत दर्ज करें।
Rupa
Rupa

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.