Stones fell from the hill on Laxman Jhula-Neelkanth road: उत्तराखंड में चल रही तेज बारिश के कारण सोमवार सुबह ऋषिकेश-नीलकंठ मोटर मार्ग पर घट्टूघाड के पास एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। जहां एक चलती कार के ऊपर अचानक पहाड़ी से पत्थर गिर गया, जिससे वाहन का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत ये रही कि कार सवार यात्री बाल-बाल बच गए।
आपको बता दें, लक्ष्मण झूला थाने के प्रभारी संतोष पैथवाल ने जानकारी दी कि भारी बारिश के चलते पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार मलबा और पत्थर गिर रहे हैं। हादसे के बाद प्रशासन ने मार्ग पर करीब डेढ़ घंटे तक यातायात रोक दिया। इस दौरान दो से तीन अन्य गाड़ियों पर भी पत्थर गिरे, लेकिन किसी को चोट नहीं आई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और लोक निर्माण विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मार्ग को खोलने का कार्य शुरू कर दिया है। जिसके बाद प्रशासन ने यात्रियों से खराब मौसम में पहाड़ी मार्गों पर यात्रा से बचने की अपील की है।
