T20 World Cup 2024 : टी20 विश्व कप के लिए मिली धमकी, वेस्टइंडीज क्रिकेट ने सुरक्षा चिंताओं को किया खारिज

आईपीएल (T20 World Cup 2024) सीजन के तुरंत बाद 1 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज में t20 विश्व कप का शुरू होने वाला है। जिसको लेकर कई टीमों ने अपने खिलाड़ियों के नामों की घोषणा कर दी है और टूर्नामेंट की तैयारियां अंतिम चरण तक पहुंच चुकी हैं। लेकिन टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही टूर्नामेंट पर आतंकी हमले का साया मंडरा रहा है। वेस्टइंडीज को t20 विश्व कप के लिए दौरान हमले की चेतावनी मिली है लेकिन क्रिकेट वेस्टइंडीज ने t20 विश्व कप के दौरान सुरक्षा का आश्वासन दिया है।

पाकिस्तान से मिली धमकी | T20 World Cup 2024

t20 विश्व कप 2024 के दौरान मिली आतंकी हमले की धमकी उत्तर पाकिस्तान के द्वारा दी गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार प्रो इस्लामिक स्टेट आईएस ने स्पोर्टिंग इवेंट के दौरान हमले करने की योजना बनाई है। इस खुरासान कि अफगानिस्तान पाकिस्तान ब्रांच से एक वीडियो संदेश जारी कर कई देशों को हमले करने और हमले करने में समर्थकों से जुड़ने की अपील की गई है। T20 World Cup 2024

तो वहीं दूसरी तरफ हमले की चेतावनी जारी होने के बाद वेस्टइंडीज क्रिकेट के सीईओ जॉनी ग्रेप्स ने आतंकी हमले की धमकी के बीच सुरक्षा चिताओं को पूरी तरह से खारिज किया है। उन्होंने कहा कि हमने जवान देश और शहरों के अधिकारियों के साथ करीबी से बात कर रहे हैं और किसी भी खतरे से निपटने के लिए पूरी रणनीति के तहत आगे बढ़ रहे हैं। t20 विश्व कप में शामिल सभी लोगों की सुरक्षा हमारी सर्वप्रथम प्राथमिकता है। हमारे पास एक व्यापक और मजबूत सुरक्षा योजना है। T20 World Cup 2024

बारबाडोस, गुयाना, एंटिगा और बरमूडा, सेंट विसेंट, सेंट लुसिया, ग्रेनाडिंस, त्रिनिनादो, टोबागो

यह भी पढ़े |

साल 2019 के बाद CAU को मिले नए अध्यक्ष, IPL की तर्ज पर होंगे UPL, जल्द जारी होंगे कैलेंडर

Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.