तमिल सरकार ने बदला रुपए का साइन, राजनीतिक गलियारों में छिड़ा विवाद

Tamil Government Changes Rupees Sign: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने 2025-26 के बजट में एक विवादित कदम उठाया, जिससे राजनीतिक और सामाजिक हलकों में बहस छिड़ गई। उन्होंने भारतीय रुपये के प्रतीक (₹) को बदलकर तमिल अक्षर “रु” का उपयोग करने का प्रस्ताव रखा। इस कदम का उद्देश्य राज्य की तमिल पहचान और संस्कृति को बढ़ावा देना था, लेकिन इसे लेकर कुछ लोगों ने विरोध भी जताया है।

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन का मानना है कि तमिल भाषा और संस्कृति को सम्मान दिलाने के लिए यह करना जरूरी है साथ ही तमिल की समृद्धि और प्रतिष्ठा को बढ़ाने के लिए इस तरह के प्रति का इस्तेमाल किया जाना चाहिए।

तो वहीं कुछ आलोचकों का मानना है कि भारतीय रुपए का प्रतीक राष्ट्र एकता और पहचान कर प्रतीक है इसे बदलने से राष्ट्रपति को के सम्मान में कमी आ सकती है जिसे बदलना संविधानिक दृष्टि से गलत हो सकता है।

Rupa
Rupa

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.