राज्य सरकार (TB Awareness Program 2024) के द्वारा उत्तराखंड को 2024 के अंत तक टीवी मुक्त बनाए जाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसके तहत स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगातार टीवी मरीजों के लिए अभियान चलाया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की द्वारा की जा रही पल के बीच राज्य के हजारों लोग भी इस मुहीम में शामिल हो गए हैं और टीवी रोगियों का सहयोग कर सामुदायिक भूमिका निभा रहे हैं।
स्वास्थ्य विभाग के सचिव डॉक्टर आर राजेश कुमार ने निक्षय मित्र की भूमिका निभाते हुए दूसरी बार टीवी मरीजों को गोद लिया है आपको बता दें कि सचिव स्वास्थ्य ने पहले भी टीवी मरीजों को गोद लिया था जो कि अब पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं।
राज्य में चलाया जा रहा टीबी मुक्त भारत अभियान | TB Awareness Program 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा चलाए जा रहे टीवी मुक्त भारत अभियान के राज्य में अभी तक 1014 लोगों ने विषय मित्र बनने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। उत्तराखंड को 2024 तक टीवी मुक्त करने के लक्ष्य को लेकर राज्य सरकार की तरफ से राज्य के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में व्यापक स्तर पर प्रधानमंत्री टीवी मुक्त भारत अभियान चलाया जा रहा है।
निक्षय मित्र बन रहे टीबी मरीजों के लिए मसीहा | TB Awareness Program 2024
निक्षय मित्र वह लोग हैं जो टीवी मरीजों को गोद लेकर टीवी मुक्त अभियान में अहम भूमिका निभा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार हरिद्वार जिले में सबसे ज्यादा निक्षय मित्र रजिस्टर्ड हुए हैं। अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग के सचिव और राजेश कुमार ने जिला क्षय रोग कार्यालय देहरादून में निक्षय मित्र बनकर क्षय रोगियों को मासिक पोषाहार मुहैया करवाया और साथ ही लोगों से समाज के सभी वर्ग से आगे आकर कार्यक्रम की सफलता में अपना सहयोग देने की अपील की।
किस जिले में कितने निक्षय मित्र | TB Awareness Program 2024
- हरिद्वार 2205
- उधामसिंह नगर 2136,
- नैनीताल 1309
- देहरादून 1709
- अल्मोड़ा 593
- पौड़ी गढ़वाल 468
- टिहरी 392
- पिथौरागढ़ 255
- रुद्रप्रयाग 208
- चमोली 206
- उत्तरकाशी 192
- चंपावत 187
- बागेश्वर 154