Tehri Dam Update : 45 दिन बंद रहेगा टिहरी डैम, बिजली उत्पादन भी होगा बंद, टीएचडीसी ने मांगी सरकार से अनुमति

1 जून से 15 जुलाई (Tehri Dam Update) तक टिहरी बांध में बिजली का उत्पादन बंद किया जा सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि टिहरी हाइड्रो डेवलपमेंट कॉरपोरेशन टीएचडीसी को पंप स्टोरेज प्लांट पीएसपी के अंतिम चरण का काम करेगा। यह काम 1 जून से शुरू किया जाना है, इसके लिए फ प्रबंधन के द्वारा केंद्र सरकार से टिहरी बांध से पानी न छोड़ जाने की भी अनुमति मांगी गई है आपको बता दें कि अभी अनुमति नहीं मिली है।

2400 मेगावाट की है जिसमें 1000 मेगावाट का टिहरी बांध 400 मेगावाट का कोटेश्वर बांध संचालित करता है इन दोनों बांधो पर 1000 मेगावाट पंप स्टोरेज प्लांट का काम चल रहा है। अब इसका अंतिम चरण का काम किया जाना है तो वहीं इधर दूसरी तरफ टिहरी बांध झील से पानी ना छोड़े जाने की अनुमति मिलने पर भागीरथी नदी में भी जलस्तर काफी कम हो जाएगा। इस पूरे प्रकरण पर टीडीएचसी प्रबंधन का कहना है कि इस दौरान एक अन्य सुरंग से सिर्फ पांच क्यूमैक्स पानी भागीरथी में छोड़ा जाएगा जिससे गंगा की अविरल धारा बनी रहे। Tehri Dam Update

टीएचडीसी ने मांगी सरकार से अनुमति | Tehri Dam Update

टिहरी डैम बंद होने से पेयजल आपूर्ति पर भी असर पड़ सकता है टिहरी बांध झील से भागीरथी नदी में पानी ना छोड़े जाने से जून में नई टिहरी में पेज आपूर्ति भी प्रभावित हो जाएगी जल संस्थान भागीरथी नदी से पानी लिफ्ट कर नई टिहरी में सप्लाई करता है ऐसे में नदी का जलस्तर कम होने पर पेयजल आंखों की गड़बड़ा सकती है हालांकि जल संस्थान का कहना है कि पेयजल संकट नहीं आएगा पानी को गहराई से लिफ्ट किया जाएगा और इसकी आंखों की सीमित की जाएगी। साथ ही उनका कहना है की जरूरत पड़ने पर टैंकरों से भी पानी पहुंचाया जाएगा। Tehri Dam Update

ये भी पढ़े:  Aachar Sahinta : सचिवालय ने किया कंट्रोल रूम का गठन, टोल फ्री न० किया गया जारी, लोक सभा चुनाव 2024 के चलते लागू हुई आचार संहिता

1 जून से 15 जुलाई तक टिहरी डैम बंद होने की जानकारी देते हुए टिहरी गढ़वाल के भागीरथीपुरम कॉम्प्लेक्स, टीडीएचसी के अधिशासी निदेशक एलपी जोशी ने कहा कि पीएसपी के अंतिम चरण का काम किया जाना है। टिहरी बांध झील से 45 दिन तक पानी नहीं छोड़ने के लिए केंद्र सरकार से अनुमति मांगी गई है। अनुमति मिलने पर पहली जून से पानी छोड़ने बंद कर दिया जाएगा इस दौरान बिजली उत्पादन भी बंद रहेगा। Tehri Dam Update

यह भी पढ़े |

 20 साल तक बिजली नहीं होगी महंगी, यूपीसीएल ने उठाए यह कदम…

Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.