सलमान खान के पिता को मिली धमकी, पुलिस ने सभी आरोपियों को किया गिरफ्तार

Threat To Salman Khan Father: बॉलीवुड जगत से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां सलमान खान के पिता सलीम खान को दो अज्ञात महिलाओं ने लॉरेंस बिश्नोई के नाम से धमकी दी है।

आपको बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई बड़ा बदमाश है जो की इस समय हवालात में बंद है लेकिन लगातार लॉरेंस बिश्नोई का नाम सुर्खियों में आता रहता है। आप बता दें कि कुछ साल पहले पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसे वाला की भी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के द्वारा हत्या कर दी गई थी।

पुलिस ने सभी आरोपियों को किया गिरफ्तार

सलमान खान के पिता सलीम खान को महिलाओं के द्वारा दी गई धमकी की जानकारी मिलते ही पुलिस के द्वारा तुरंत एक्शन लेते हुए दोनों संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आपको बता दें कि पुलिस के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अज्ञात महिलाओं ने सलीम खान को “लॉरेंस बिश्नोई को भेजूं क्या कह” कर धमकी दी है।महिलाओं के द्वारा पुलिस को जानकारी के अनुसार वह सलीम खान पर प्रैंक कर रही थी।

यह भी पढ़े |

Salman Khan’s connection to the Blackbuck case reaches Haryana; Ex-girlfriend seeks forgiveness but Bishnoi community remains unforgiving

ये भी पढ़े:  All Eyes On Bangladesh :बांग्लादेशी सियासी उठापटक में फंसे 13 हजार भारतीय, पीएम आवास में लोगो ने को लूट
Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.