राममयी हुई धर्म नगरी, आज निकलेंगे कई भव्य यात्रा, रूट प्लान देखकर निकले घर से | Todays Dehradun Route Plan

22 जनवरी (Todays Dehradun Route Plan) को होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का उत्साह धर्मनगर उत्तराखंड में भी खूब देखने को मिल रहा है। एक तरफ सीएम आवास में राम भजन संध्या का आयोजन किया गया तो दूसरी तरफ शहर में भव्य शोभा यात्राएं निकाली जा रही हैं। शोभा यात्रा के चलते पुलिस प्रशासन के द्वारा रूट डायवर्ट किए गए हैं।

20 जनवरी शनिवार को एक भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। यह शोभायात्रा सुबह 10 बजे परेड ग्राउंड से शुरू होकर कनक चौक, ओरिएंट चौक, घंटाघर, पलटन बाजार, डिस्पेंसरी रोड, दर्शन लाल चौक से होते हुए रेंजर्स मैदान पर खत्म होगी। जिसके चलते बाहर से आने वाली बसों के लिए अलग-अलग जगह पर ड्रॉपिंग प्वाइंट बनाए गए हैं। (Todays Dehradun Route Plan) स्थानीय वाहनों के लिए 6 पार्किंग स्थल चुने गए हैं। एसपी ट्रैफिक सर्वेश पवार ने जानकारी देते हुए बताएं कि यात्रा के दौरान अलग-अलग ड्यूटी स्थलों पर पुलिस फोर्स तैनात रहेगी। शोभायात्रा वाले रास्तों के स्थान पर वैकल्पिक मार्गों के उपयोग के लिए जनता से अपील की गई है।

यह पार्किंग किए गए चयनित | Todays Dehradun Route Plan

  1. रेंजर्स मैदान
  2. मंगला देवी इंटर कॉलेज पवेलियन ग्राउंड
  3. लॉर्ड वेंकटेश वेडिंग प्वाइंट
  4. द दून स्कूल के सामने मॉल रोड पर खाली मैदान
  5. बन्नू स्कूल

बाहर से आने वाली बसें यहां उतरेंगे सवारियां | Todays Dehradun Route Plan

  1. चकराता रोड से आने वाली बसें सवारियों को घंटाघर पर उतारेंगे।
  2. राजपुर, रायपुर, हरिद्वार रोड से आने वाली बसें सर्वे चौक पर सवारियों को उतारेंगे। Todays Dehradun Route Plan
  3. सहारनपुर रोड से आने वाली बसें बुद्ध चौक पर सवारियों को उतार कर अपने पार्किंग स्थल पर जाएंगे।
  1. आईएसबीटी, कांवली रोड से आने वाले सभी विक्रम और मैजिक को रेलवे गेट से वापस किया जाएगा।
  2. धर्मपुर की ओर से आने वाले सभी विक्रम और मैजिक को सीएमआई से वापस किया जाएगा।
  3. प्रेम नगर, कौलागढ़ की ओर से आने वाले सभी विक्रम और मैजिकों को बिंदाल से वापस होना होगा।
  4. राजपुर रोड की ओर से आने वाली सभी विक्रम और मैजिक वाहन सचिवालय गेट के सामने से वापस किए जाएंगे।
  5. सहस्त्रधारा रोड और मालदेवता की ओर से आने वाले सभी मैजिक और विक्रम को सहस्त्रधारा क्रॉसिंग से वापस होना होगा।

यह होगा यातायात प्लान | Todays Dehradun Route Plan

  1. शोभायात्रा के परेड ग्राउंड से शुरू होने पर सर्वे चौक, बुद्धा चौक और दर्शनलाल चौक से लैंसडान चौक की ओर से कोई भी वाहन नहीं जाएगा
  2. राजपुर रोड की ओर से आने वाले वाहनों को इसी रोड की ओर से डायवर्ट कर दिया जाएगा।
  3. शोभा यात्रा के कनक चौक पर पहुंचने पर ओरिएंट चौक, पेसिफिक, लैंसडान चौक की ओर से कोई भी वाहन नहीं जाएगा।
  4. राजपुर रोड से घंटाघर की ओर आने वाले वाहनों को बहल चौक से इसी रोड की ओर डायवर्ट किया जाएगा। Todays Dehradun Route Plan
  5. शोभायात्रा के घंटा घर पहुंचने पर चक्कर रोड से आने वाले गाड़ियों को दर्शन लाल चौकी ओर से की बजाय बहाल चौक की ओर से भेजा जाएगा। यह यातायात इसी रोड होते हुए अपने गंतव्य की ओर जा सकेगा साथ ही दर्शन लाल चौक बुद्ध चौक से घंटाघर की ओर कोई भी वाहन नहीं भेजा जाएगा।
  6. शोभायात्रा के डिस्पेंसरी रोड पहुंचने पर तहसील चौक से दर्शन लाल चौक जाने वाले सभी वाहनों को दून चौक होते हुए बुद्धा चौक की ओर भेजा जाएगा।
  7. शोभायात्रा के दर्शन लाल चौक पहुंचने पर बुद्ध चौक घंटाघर तहसील से दर्शनलाल चौक की ओर कोई भी गाड़ी नहीं जाएगी
  8. शोभायात्रा के रेंजर्स ग्राउंड पहुंचने पर सभी स्थानों से उच्च अधिकारियों के आदेश मिलते ही यातायात को सामान्य कर दिया जाएगा।

देहरादून में होने जा रही शोभायात्रा को लेकर पुलिस के द्वारा आम जनता से वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की अपील की गई है। आपको बता दें कि राजपुर रोड और रायपुर रोड से चकराता रोड जाने वाले सभी वाहन चालकों को चकराता रोड जाने के लिए दिलाराम से कैंट और आर घर चौक से प्रिंस चौक का उपयोग करने के लिए अपील की गई है इसके अलावा लोगों को दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक परेड ग्राउंड घंटाघर दर्शन लाल चौक राजपुर रोड इसी रोड और बुद्ध चौक पर ज्यादा जबाव रहेगा।

यह भी पढ़े |

500 साल बाद अयोध्या के राम मंदिर में विराजमान हुए भगवान राम, 22 जनवरी को प्रतिमा की पूजा अर्चना कर होगा प्राण प्रतिष्ठा समारोह |

Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.