टोल बूथ पर 10 सेकंड के बाद नही देना होगा टैक्स, टोल टैक्स से जुड़ा क्या है नियम जो है आपके लिए आवश्यक

Toll Plaza 10 second Waiting Guideline: भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के द्वारा जारी की गाइडलाइन के अनुसार ऐसा कौन सा नियम है जिसके तहत टोल काटने में 10 सेकंड से ज्यादा समय लगे या वाहनों की लाइन 100 मीटर से ज्यादा लंबी होने पर बिना टोल टैक्स दिए जा सकते हैं। आज हम आपको इस नियम के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके तहत ज्यादा लंबे समय तक इंतजार करने पर आप बिना टोल टैक्स दिए जा सकते हैं।

टोल बूथ पर 10 सेकंड के बाद नही देना होगा टैक्स

राज्य में राज्य के साथ ही भारत में एक से दूसरी जगह जाने के लिए हर वाहन को टोल टैक्स देना पड़ता है टोल आपकी दूरी और डेस्टिनेशन पर निर्भर करता है। किसी जगह के लिए टोल टैक्स ₹100 लगता है तो कहीं के लिए ₹200 से भी ज्यादा देना पड़ सकता हैI नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी NHAI के द्वारा 2 साल पहले भारत के हर एक टोल प्लाजा पर वाहनों के लिए 10 सेकंड से ज्यादा सर्विस टाइम ना हो इसके लिए एक गाइडलाइन जारी की थी।

NHAI के द्वारा जारी की गई दिशा निर्देशों के अनुसार अगर टोल प्लाजा पर यातायात दिखाई देता है तब भी सर्विस टाइम 10 सेकंड से ज्यादा नहीं होना चाहिए साथी टोल प्लाजा पर गाड़ियों की लाइन 100 मीटर से ज्यादा लंबी नहीं होनी चाहिए हर टोल बूथ से 100 मीटर की दूरी पर पीली पट्टी अवश्य होनी चाहिए।

जाने क्या हैं NHAI के नियम

  • नियम के अनुसार, किसी भी नेशनल हाइवे पर स्थित टोल प्लाजा पर गाड़ियों का वेटिंग टाइम 10 सेकेंड से ज्यादा नहीं होना चाहिए। अगर ऐसा होता भी है, तो आप बिना किसी टैक्स के आगे बढ़ सकते हैं।
  • किसी भी टोल प्लाजा पर गाड़ियों की लाइन 100 मीटर से अधिक नहीं होनी चाहिए, जिससे यात्रियों को किसी भी तरह की परेशानी हो।
  • अगर आपको 100 मीटर से ज्यादा लंबी लाइन में इंतजार करना पड़ जाता है, तो आप बिना टोल दिए भी जा सकते हैं।
  • हर टोल बूथ से 100 मीटर की दूरी पर पीली पट्टी होनी चाहिए।
ये भी पढ़े:  India-Qatar News : भारत की सबसे बड़ी डिप्लोमेट जीत, अपने वतन पहुंचे कतर में कैद 8 पूर्व सैनिक, जासूसी का था आरोप | Qatar Release Indian Navy Officers

यह भी पढ़े |

बढ़ती बिजली समस्यों से है परेशान, तो यह खबर है आपके काम की, बिजली समस्याओं का तुरंत मिलेगा समाधान, 24 घंटे कर सकेंगे कॉल |

Harnessing the Power of Advanced Data Visualization for Business Analytics

Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.