दिवाली पर बना यातायात प्लान, खबर देख जाए बाजार

Traffic Plan For Festive Season By Police: उत्तराखंड पुलिस के द्वारा आगामी धनतेरस, दिवाली, भाई दूज और गोवर्धन पूजा को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के लिए विस्तृत जानकारी सांझा की गई है। शहर को जाम से बचने के लिए नए ट्रैफिक और डायवर्सन प्लान जारी किए गए हैं। राजधानी के तमाम प्रमुख स्थान और मार्गों पर सुरक्षाकर्मी की तादाद बढ़ाई जाएगी, जिसके लिए पुलिस के अलावा होमगार्ड, पीआरडी समेत अतिरिक्त बल मांगा गया है।

पुलिस के द्वारा शिमला बायपास और हरिद्वार बाईपास पर लगातार निगरानी रखी जाएगी। साथ ही जरूरत पड़ने पर डायवर्सन या प्रतिबंध भी लगाया जा सकते हैं। बाजारों में वाहनों के कारण लगने वाले जाम को मद्देनजर रखते हुए वाहनों का बाजार में प्रवेश प्रबंध कर दिया गया है साथ ही बाजार के आसपास अस्थाई पार्किंग स्थल बनाए गए हैं।

दिवाली पर बना यातायात प्लान

पलटन बाजार समेत अन्य बाजारों में त्योहारी सीजन को देखते हुए लोडिंग वाहनों को सुबह 10 से रात 9 बजे तक प्रवेश नहीं दिया जाएगा, लोडिंग वाहन 10 बजे से पहले अपना माल पहुंचा सकते हैं। लेकिन दर्शनी गेट, तिलक रोड, भंडारी चौक, अंसारी मार्ग, तहसील चौक, डिस्पेंसरी रोड से पलटन बाजार में प्रवेश नहीं मिलेगा। केवल राजा रोड से पीपल मंडी से दर्शन गेट की ओर वन वे व्यवस्था के तहत ही लोडिंग वाहन बाजार में एंटर कर सकेंगे।

तो वही बाजार के व्यापारियों के वाहनों को टोकन के माध्यम से प्रवेश दिया जाएगा। अन्य किसी वाहन के बाजार में प्रवेश पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। इसी तरह धामावाला बाजार, मच्छी बाजार, पीपल मंडी आदि सभी स्थानों पर सभी प्रकार के वाहनों के लिए पूरी तरह से मनाही रहेंगी। केवल पैदल यात्री ही बाजार में प्रवेश कर सकेंगे।

विक्रम/मैजिक रूट

राजपुर रोड (एक नंबर) के विक्रम ग्लोब चौक से वापस होंगे। रायपुर रोड (दो नंबर) के विक्रम सर्वे चौक से वापस होंगे। रिस्पना (तीन नंबर) के विक्रम दून चौक से वापस होंगे। पांच और आठ नंबर के विक्रम तहसील चौक तक आ सकेंगे।

सिटी बस रूट

राजपुर रोड जाने वाली बस का सवारी चढ़ाने और उतारने का नया प्वाइंट ऑरियंट चौक रहेगा। डोईवाला व सहस्रधारा जाने वाली बस का सवारी चढ़ाने-उतारने का नया प्वाइंट रेंजर्स ग्राउंड रहेगा।

डायवर्जन व्यवस्था

यातायात दबाव अधिक होने पर सर्वे चौक होते हुए रायपुर से आने वाला यातायात कर्जन रोड तिराहा से म्यूनिसिपल रोड की ओर डायवर्ट किया जाएगा। घंटाघर पर दबाव होने पर राजपुर रोड से आने वाला यातायात ओरिएंट चौक से कनक चौक की ओर और दर्शनलाल से आने वाला यातायात लैसडौन चौक की ओर डायवर्ट किया जाएगा। धर्मपुर चौक पर यातायात दबाव की स्थिति में माता मंदिर रोड से आने वाले यातायात को रेसकोर्स की ओर डायवर्ट किया जाएगा। नेहरू कॉलोनी तिराहा से धर्मपुर जाने वाले यातायात को फव्वारा चौक की ओर डायवर्ट किया जाएगा।

Rupa
Rupa

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.