Tree collapse near Tehsil due to heavy rain: उत्तराखंड में मानसून की दस्तक के बाद से ही लगातार बारिश कहर बरपा रही है। देहरादून में 4 अगस्त सोमवार सुबह से ही लगातार बारिश का सिलसिला जा रही है जिसके कारण कचहरी परिसर स्थित शहीद स्मारक के पास एक बड़ा पेड़ गिर गया, जिसके चलते स्टांप विक्रेता की दुकान दोस्त हो गई जबकि 3 से 4 दुकानों को नुकसान पहुंचा है।
गनीमत की बात यह रही की बारिश के कारण विशाल का पेड़ के गिरने से किसी जान माल को नुकसान नहीं पहुंचा। आपको बता दें कि देहरादून में रविवार 3 अगस्त की शाम से ही बारिश का सिलसिला शुरू हो गया था जो सोमवार सुबह भी जारी रहा। मौसम विभाग के द्वारा भी तेज बारिश को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही कहीं पर तेज से आती तेज बारिश होने की भी संभावना जताई गई है।
