Truck Fell Into Ditch In Dehradun: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है। यहां मसूरी–देहरादून मार्ग पर सीमेंट से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। इस हादसे में ट्रक ड्राइवर समेत तीन लोग घायल हो गए हैं, जिनका इलाज अस्पताल में किया जा रहा है।
ट्रक के गहरी खाई में गिरने की घटना गुरुवार सुबह की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार मसूरी -देहरादून मार्ग पर गजी बैंड के पास सीमेंट से भरा ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर पैराफिट तोड़ते हुए गहरी खाई में गिर गया। हादसे के दौरान मौके पर चीख पुकार मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकल गया।
हादसे के बाद तीनों घायलों को खाई से निकाल कर एंबुलेंस की सहायता से उप जिला चिकित्सालय मसूरी भेजा गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है। पुलिस के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार घायलों की पहचान मोहम्मद दानिश, उम्र 26 साल निवासी सहारनपुर, राजेश, उम्र 45 साल निवासी पटेल नगर और विनय यादव, उम्र 40 साल निवासी पटेल नगर के रूप में हुई है।