UK Board 10th Class Result 2024 : 10वीं कक्षा में प्रियांशी ने मारी बाजी, बागेश्वर जिला रहा प्रथम, जाने कितना रहा परिणाम प्रतिशत

साल (UK Board 10th Class Result 2024) 2024 के उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम में बागेश्वर जिला पहले स्थान पर रहा है हाई स्कूल और इंटर बोर्ड परीक्षा दोनों में उत्तराखंड में बागेश्वर जिला के छात्र-छात्राओं ने ज्यादा अंक हासिल किए हैं। आपको बता दें कि इसमें बालिकाओं का प्रतिशत ज्यादा रहा है। हाई स्कूल में दो बालक तीन बालिकाओं ने टॉपर सूची में जगह बनाई है।

बागेश्वर जिला रहा प्रथम | UK Board 10th Class Result 2024

आपको बता देंगे उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में हाई स्कूल में 95.42 और इंटर में 93% अंकों के साथ छात्र-छात्राओं ने बोर्ड परीक्षाएं उत्तीर्ण की है। पूरे उत्तराखंड में 10वीं कक्षा के बोर्ड परीक्षा में जीआईसी गंगोलीहाट की दसवीं की छात्रा प्रियांशी रावत मैं टॉप किया है जिनके परिणाम 88.14% रहा है। आपको बता दें कि प्रियांशी ने 500 अंकों में से 500 अंक हासिल किए हैं। UK Board 10th Class Result 2024

पूरे उत्तराखंड में दसवीं में पहले स्थान पर पिथौरागढ़ जिले की जीजीआईसी रंगोली हार्ड की प्रियांशी रावत ने 500 में से 500 अंक हासिल कर टॉप किया है तो वहीं दूसरे स्थान पर रुद्रप्रयाग के सिवा मलेथा में 500 अंकों में से 498 अंक हासिल कर अपनी जगह बनाई है जबकि तीसरे स्थान पर पौड़ी गढ़वाल के आयुष 500 में से 495 अंक हासिल किए है। UK Board 10th Class Result 2024

ये भी पढ़े:  Notice Issued Against Safiya Malik : अब्दुल मालिक के बाद अब उसके परिवार पर कसा जाएगा शिकंजा, जल्द जारी होगा नोटिस, 24 फरवरी को गिरफ्तार हुआ था अब्दुल मलिक |

यह भी पढ़े |

UK बोर्ड ने जारी की बोर्ड परीक्षाओं की तारीक, जाने कब होंगे 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं | UK Board Announce Board Examination Date

Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.