UKSSSC Exam Paper Leak Update: रविवार को उत्तराखंड में आयोजित हुई अधीनस्थ चयन सेवा आयोग की परीक्षा के कुछ समय पहले ही परीक्षा पेपर लीक हो गया। उत्तराखंड बेरोजगार संघ के द्वारा यह दावा किया गया है। मामले का संज्ञान लेते हुए देहरादून पुलिस के द्वारा कार्यवाही की गई और और मामले में तीन लोगों की मुख्य भूमिका सामने आई है।
रविवार दोपहर UKSSSC का परीक्षा पेपर लीक होने के मामले में देहरादून पुलिस और आयोग ने देर रात प्रेस रिलीज करके खुलासा करते हुए कहा कि पेपर का सिर्फ एक सेट, हरिद्वार के एक सेंटर से और एक अभ्यर्थी के लिए बाहर आया था इसके पीछे कोई बड़ा गिरोह शामिल नहीं है जिसके कारण पूरी परीक्षा प्रणाली पर सवाल खड़े करना सही नहीं है। यह पेपर सिर्फ कुछ लोगों तक ही पहुंचा था।
पुलिस के द्वारा की गई जांच के दौरान मुख्य संदेश खालिद के रूप में सामने आया है। खालिद एक अभ्यर्थी है जो खुद हरिद्वार के एक केंद्र में परीक्षा देने बैठा था आशंका यह जताई गई है कि उसके लिए ही पेपर लीक किया गया ताकि उसे तक सवालों के जवाब आसानी से पहुंचा जा सके। पूरे प्रकरण में खालिद उसकी बहन और बहन के सहायक प्रोफेसर सुमन का नाम सामने आ रहा है।
