UKSSSC Exam Leak Case Update: उत्तराखंड UKSSSC पेपर लीक मामले में नया मोड़ सामने आया है। पेपर लीक मामले में सीबीआई ने 27 अक्टूबर 2025 को देर रात मुकदमा दर्ज किया। दर्ज मुकदमे में खालीद, सुमन, साबिया और हिना को आरोपी बताया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार देहरादून की एसीबी शाखा में नकल विरोधी कानून के तहत खालिद, सुमन, साबिया और हिना के खिलाफ के दर्ज किया गया है। पूरे मामले की रिपोर्ट अस्सिटेंट सुपरीटेंडेंट राजीव चंदोला को सौंप गई है।
