Under Construction Roof Collapse In Haldwani: उत्तराखंड के हल्द्वानी से बड़ी खबर सामने आ रही है। हल्द्वानी के कटघरिया क्षेत्र में एक निर्माणाधीन परिसर की छत नीचे गिरने से दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।
निर्माणाधीन परिसर की छत गिरने की घटना मंगलवार सुबह के बताए जा रही है मिली जानकारी के अनुसार कटघरिया क्षेत्र में एक परिसर के छत डालने का कार्य किया जा रहा था इस दौरान अचानक छत की शटरिंग कमजोर होने की वजह से पूरा छत भर–भरा कर नीचे गिर गया। जिसकी चपेट में आने से वहां काम कर रहे हैं मजदूर घायल हो गए और बाकी सभी मजदूर में हड़कंप मच गया।
जैसे ही मामले की खबर एसपी सिटी प्रकाश चंद को मिली उन्होंने परिसर को सील कर दिया और आगे की कार्यवाही प्राधिकरण स्तर पर की जाने की जानकारी दी आपको बता दें कि वहां काम कर रहे हैं मजदूरों ने घायलों को बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया।

