उत्तराखंड (Unregistered Vehicle In Haridwar) में चल रही चार धाम यात्रा में और पंजीकृत गाड़ी और पंजीकृत यात्रियों के पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी है। बृहस्पतिवार को चार धाम तीर्थ यात्रियों को ले जा रही 7 निजी कारों को अलग-अलग स्थान से पड़कर ऋषिकेश के आरटीओ में सीज़ की गई। यात्रियों ने बताया कि हरिद्वार के एक ट्रेवल एजेंट ने यात्रा के लिए कार्य उपलब्ध कराई थी।
23 मई, बृहस्पतिवार को हरिद्वार रोड स्थित टैक्सी स्टैंड के सामने से 2 हरियाणा नंबर से पंजीकृत इनोवा और 1 चंपावत के नंबर से पंजीकृत इनोवा गुजरी, जिस पर टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों को शक हुआ, जिसके बाद अधिकारियों ने स्कूटी से इन कारों का पीछा किया। पीछा करने के बाद अधिकारियों ने 1 कार को कैलाश गेट और 2 कारों को चंद्रभागा पुल पर रोका।
7 वाहनों को किया गया सीज़ | Unregistered Vehicle In Haridwar
सीज़ की गई कारों में आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के यात्री सवारी कर रहे थे। आपको बता दें कि इन तीनों इनोवा कारों को आईएसबीटी सेट टैक्सी स्टैंड के कार्यालय में लाया गया है। घटना की सूचना मिलने पर टैक्सी स्टैंड कार्यालय में एआरटीओ प्रवर्तन मोहित कोठारी ने तीनों कारों को सीज़ किया वहीं दूसरी ओर ऋषिकेश से पर्यटकों को मसूरी लेकर जा रही निजी इनोवा कार को भी टैक्सी यूनियन के पदाधिकारी ने पड़कर एआरटीओ को सौंप दिया जहां एआरटीओ ने मसूरी जा रही इनोवा कर को भी चीज किया। Unregistered Vehicle In Haridwar
परिवहन विभाग की टीम के द्वारा ब्रह्मपुरी चेक पोस्ट पर एक कार को सीज़ किया तो वही 2 अन्य निजी कारों में तीर्थ यात्रियों को यात्रा पर ले जाया जा रहा था। इन दोनों कारों को अलग-अलग चेक पोस्ट से पकड़ कर सीज़ किया गया है।
प्राइवेट गाड़ियों से तीर्थयात्रियों को यात्रा पर ले जाने के मामले पर जानकारी देते हुए एआरटीओ प्रवर्तन मोहित कोठारी ने बताया कि चार धाम यात्रा में प्राइवेट वाहनों से तीर्थ यात्रा को ढोने के आरोप में 7 कारों को सीज़ किया गया है। इनमें चार कारों को टैक्सी यूनियन के पदाधिकारी ने पकड़ा जबकि तीन कारों को चेक पोस्ट पर पकड़ा गया इनमें एक कर बिना पंजीकरण के चलाई जा रही थी। Unregistered Vehicle In Haridwar
यह भी पढ़े |
चार धाम यात्रा के दौरान सामने आए 2 फर्जी पंजीकरण के मामले, आधिकारिक साइट से पंजीकरण की जनता से अपील