UPCL On Smart Prepaid Meter: यूपीसीएल के द्वारा उत्तराखंड में 16 लाख स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने की कवायत शुरू की गई है। लेकिन नया बिजली कनेक्शन लेने वाले उपभोक्ताओं को फिलहाल यूपीसीएल के द्वारा पुराने मीटर ही दिए जा रहे हैं, जिसको लेकर उपभोक्ता सवाल उठा रहे हैं। उपभोक्ताओं का कहना है कि प्रीपेड मीटर में सिक्योरिटी राशि लौटना है लेकिन यूपीसीएल के द्वारा अभी भी बिलों में अतिरिक्त सिक्योरिटी वसूली जा रही है।
बावजूद UPCL लगातार जारी होने वाले नए बिजली कनेक्शन में पुराने डिजिटल मीटर ही दे रही है। मिली जानकारी के अनुसार यूपीसीएल के द्वारा स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने का काम जल्द ही आम उपभोक्ताओं तक भी पहुंचने वाला है। उपभोक्ता इसमें राहत और संशोधन की मांग कर रहे हैं। साथ ही उपभोक्ताओं का कहना है कि जब प्रीपेड मीटर लगाने है तो नहीं उपभोक्ताओं से इसकी शुरुआत क्यों नहीं की जा रही।
यूपीसीएल बिजली खपत के औसत के हिसाब से उपभोक्ताओं से एडिशनल सिक्योरिटी लेता है यह सिक्योरिटी राशि बिजली इस्तेमाल करने वालों की खपत के हिसाब से एडवांस के तौर पर ली जाती है। सिक्योरिटी राशि के सवाल पर यूपीसीएल प्रबंधन के द्वारा सफाई दी गई है कि सिक्योरिटी राशि बाद में स्मार्ट मीटर के रिचार्ज में समायोजित हो जाएगी।

