UPCL Transfer 7 Junior Engineer: उत्तराखंड में चल रही चार धाम यात्रा से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। यूपीसीएल ने चार धाम यात्रा को ध्यान में रखते हुए 7 अवर अभियंताओं का अस्थाई तबादला किया है। जिन्हें तत्काल रूप से नहीं तैनाती पर कार्यभार संभालने के निर्देश दिए गए हैं।
चारधाम के चलते UPCL का बड़ा आदेश
तबादला की जारी किए गए आदेशों में UPCL के निर्देशक परिचालन एमआर आर्य ने कहा है कि केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम में सुचारू आपूर्ति को ध्यान में रखते हुए 7 अवर अभियंता का बदलाव किया गया है। केदारनाथ और बद्रीनाथ में पहले भी अस्थाई रूप से अभियंता तैनात थे, जिनकी जगह अब नए अभियंता तैनात किए गए हैं।
लिनचौली में विद्युत परीक्षणशाला सहस्त्रधारा से विनय बिष्ट को, जंगलचट्टी में विद्युत परीक्षण खंड हल्द्वानी से जगदीश पंत, सोनप्रयाग में काशीपुर से तरुण कुमार, बदरीनाथ धाम में रामनगर रुड़की से नवीन कुमार को व हरिद्वार से संजीव चौहान को, भीमबली में सिडकुल हरिद्वार से नीरज कुमार और गौरीकुंड में हरिद्वार से घनश्याम बिष्ट को तैनात किया गया है।