UPI In France, 3 फ़रवरी से एफिल टावर से की गई शुरुआत, पूरे फ्रांस में शुरू होगा यूपीआई पेमेंट |

UPI In France भारत के पेमेंट सिस्टम UPI (Unified Payments Interface) को ग्लोबल बनाने के लिए आज फ्रांस में एक बड़ा कदम उठाया गया है। फ्रांस की राजधानी पेरिस में स्थित एफिल टावर से यूपीआई को ग्लोबल लॉन्च किया गया। इस महत्वपूर्ण पर्यटक केंद्र एफिल टावर से यूपीआई को वैश्विक स्तर पर बड़ी पहचान मिली है। भारत का सबसे बड़ा पेमेंट इंटरफेस यूपीआई अब फ्रांस में भी इस्तेमाल किया जा सकेगा। फ्रांस की राजधानी पेरिस में एफिल टावर से इसकी शुरुआत की गई है। भारतीय पर्यटक खासतौर पर इसका इस्तेमाल एफिल टावर में टिकट बुक करने के लिए भी कर सकेंगे।

NIPL ने Lyra से की पार्टनरशिप | UPI In France

एनपीएसआई (NPCI) की विंग NPCI International Payments ने यूपीआई को लांच करने के लिए फ्रांस की eCommerce और payments Lyra के साथ पार्टनरशिप की है। जिसके चलते पूरे फ्रांस में यूपीआई की मदद से भुक्तान किया जा सकेगा। फ्रांस में हुए UPI की शुरुआत पर भारत के मुख्य मंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे यूपीआई को ग्लोबल बनाने में महत्वपूर्ण कदम बताया है। UPI In France

इन देशों में भी कर सकते है यूपीआई से भुगतान | UPI In France

3 फरवरी से फ्रांस में यूपीआई भुगतान शुरू होने के अलावा भूटान, सिंगापुर, संयुक्त अरब अमीरात में भी यूपीआई से भुगतान किया जा सकता है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, हांगकांग, ओमान, कतर, अमेरिका, सऊदी अरब, यूएई और यूनाइटेड किंगडम के एनआरआई पैसे ट्रांसफर करने के लिए यूपीआई के इस्तेमाल किए जाने पर भी विचार किया जा रहा है, तो वही भारत ने रूस और श्रीलंका समेत कई देशों के साथ भी इसे लेकर समझौते किए हैं। UPI In France

समान नागरिक संहिता लागू होने से कितना बदलेगा महिलाओं का जीवन | Impact Of UCC On Women Life

Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.