चमोली और रुद्रप्रयाग में बादल फटने से तबाही, बारिश से राहत बचाव अभियान प्रभावित

Uttarakhand Cloudburst Rescue Operation Ongoing: उत्तराखंड में बीते दिन एक ही दिन में दो जगह बादल फटने से तबाही मच गई। रुद्रप्रयाग जिले के टेंडवाल गांव में मलबे में दबने से एक महिला की मौत हो गई तो वही चमोली जिले के देवाल ब्लॉक में बादल फटने से दो लोग लापता तो वही दो लोग घायल बताए जा रहे हैं। लगातार हो रही तेज बारिश के चलते राहत बचाव कार्य में टीमों को परेशानियां हो रही है।

चमोली और रुद्रप्रयाग में बादल फटने से तबाही

रुद्रप्रयाग और चमोली में बादल फटने के साथ ही टिहरी के भिलंगना ब्लॉक के गेंवाली गांव में भी बादल फटा है, गनीमत यह रही कि यहां किसी भी प्रकार की जनहानि की जानकारी अभी नहीं है। इसके अलावा कर्णप्रयाग में लगातार बारिश के चलते कालेश्वर में ऊपर पहाड़ से मलबा आया जो लोगों के घरों में घुस गया। आपको बता देंगे जैसे भी मशीनों के द्वारा मलवा हटाने का प्रयास किया जा रहा है।

बादल फटने की घटना के बाद चमोली जिले के सभी ब्लॉकों के स्कूलों में आज अवकाश घोषित किया गया है। आपको बता दें कि बादल फटने के चलते देवाल में रास्ते जगह-जगह टूट गए हैं। थराली में भी रात से हो रही बारिश से लोग परेशान है। बादल फटने के बाद आए मलबे में आवास और गौशाला के दबे होने की जानकारी सामने आ रही है इसमें 15 से 20 जानवर भी दबे हो सकते हैं।

बारिश से राहत बचाव अभियान प्रभावित

आपको बता दें की मौसम विभाग के द्वारा देहरादून, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़ और टिहरी गढ़वाल में भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है। बृहस्पतिवार शाम से ही लगातार बारिश हो रही है जिसके चलते एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और पुलिस प्रशासन को राहत बचाव कार्य में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

Rupa
Rupa

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.