डीजीपी उत्तराखंड ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, राज्य की पुलिस को देश की टॉप 5 पुलिस फोर्स में शामिल करने का रखा लक्ष्य | Uttarakhand DGP Anubhav Kumar hold Press Conference

राज्य के डीजीपी (Uttarakhand DGP Anubhav Kumar) ने 3 जनवरी को प्रेस वार्ता कर उत्तराखंड पुलिस की उपलब्धियां गिनाई। डीजीपी अभिनव कुमार ने बीते साल 2020 में उत्तराखंड पुलिस के उपलब्धियां और नए साल के अवसर पर राजधानी देहरादून के सरदार पटेल भवन में प्रेस वार्ता की।

एनसीआरबी के आंकड़ों के मुताबिक रहा अच्छा प्रदर्शन | Uttarakhand DGP Anubhav Kumar

प्रेस वार्ता के दौरान डीजीपी अभिनव कुमार ने कहा कि उत्तराखंड पुलिस की अपराध से लड़ने की क्षमता में बेहतर तकनीक और ट्रेनिंग के जरिए सुधार आया है। और एनसीआरबी के आंकड़ों के अनुसार उत्तराखंड पुलिस का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है।

साथ ही उन्होंने उत्तराखंड पुलिस को देश के टॉप फाइव पुलिस फोर्स में शामिल होने की इच्छा जताते हुए कहा कि हमारा पूरा प्रयास रहेगा कि आने वाले समय में उत्तराखंड पुलिस देश की टॉप 5 पुलिस फोर्स में से एक हो ।

यह भी पढ़े |

तीसरे दिन खत्म हुई हड़ताल, संघों की शासन से वार्ता के बाद हुआ निर्णय, एक्शन में आई सरकार |

ये भी पढ़े:  केंद्र से मिली 2 लोक और निजी संपत्ति अध्यादेशों को मंजूरी, सीएम ने किया धन्यवाद
Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.