Uttarakhand Foundation Silver Jubilee: आगामी 9 नवंबर को उत्तराखंड 25 वर्ष का पूरा हो जाएगा, जिसको देखते हुए प्रशासन के द्वारा रचित जयंती बनाने की तैयारी की जा रही है। इसी क्रम में राज्य विधानसभा का एक विशेष सत्र आयोजित किया जाएगा, जिसको लेकर धामी कैबिनेट बैठक में फैसला लिया गया है।
बैठक के दौरान सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड में विकास के 25 साल पूरे कर रहा है। यह अवसर पर पूरे राज्य में रजत जयंती वर्ष के रूप में मनाया जाएगा। उत्तराखंड के 25 वर्ष पूरे होने पर आयोजित की जाने वाली विधानसभा सत्र में सभी विधायकों को बोलने का मौका दिया जाएगा, ताकि बीते 25 वर्षों में उत्तराखंड में किस तरह विकास किया है और आगे किन क्षेत्रों में सुधार की जरूरत है इस पर चर्चा हो सके।
सीएम धामी ने बैठक के दौरान जानकारी दी की विशेष सत्र की तारीख का जल्दी ऐलान किया जाएगा राज्य की गठन के बाद उत्तराखंड में शिक्षा स्वास्थ्य, पर्यटन, उद्योग और बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की है और अब लक्ष्य आगे 25 वर्षों के उत्तराखंड को और सशक्त बनाने का है।
